बलरामपुर - हरिहरगंज में सद्भावना सेवा समिति ने बांटे कंबल - NATION WATCH (MAGZINE) (UPHIN-48906)

Latest

Breaking News

[Nation Watch - Magzine - Title Code - UPHIND-48906]

Nation Watch


Sunday, February 2, 2020

बलरामपुर - हरिहरगंज में सद्भावना सेवा समिति ने बांटे कंबल





संतोष कौशल



बलरामपुर । सदभावना सेवा समिति जनपद ईकाई के तत्वाधान में रविवार को हरिहरगंज बाजार में कम्बल वितरण समारोह का आयोजन किया गया । इसमें बतौर मुख्य अतिथि हनुमानगढ़ी मंदिर बलरामपुर के महंत महेन्द्र दास और विशिष्ट अतिथि वरिष्ठ समाजसेवी रंजना पाण्डेय उपस्थित रही ।
इस अवसर पर क्षेत्र के सैकड़ो जरूरत मंद गरीब व असहाय लोगों को कम्बल वितरित किया गया ।
समारोह के दौरान मुख्य अतिथि महंत महेन्द्र दास ने लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा कि गरीब व नि:सहाय वृद्ध ,विधवा व दिव्यांग की सेवा करना ही सच्ची मानवता है । सदभावना सेवा समिति का यह कार्य सराहनीय है ।
समिति के प्रदेश अध्यक्ष श्रीनारायण उपाध्याय ने कहा कि गरीबों के लिए अंतिम सांस तक उनका सेवा जारी रहेगा ।
इस दौरान समिति के  जिला अध्यक्ष अवनीश कुमार उपाध्याय , जिला उपाध्यक्ष जुबैर फैसल , अनिल कुमार शुक्ला , अम्बरीश शुक्ला , आनंद मिश्रा , अजय शुक्ला , राकेश शुक्ला , राजीव गुप्ता , रेवती रमन त्रिपाठी , हरिहर जायसवाल , विपिन जायसवाल , राकेश मिश्रा आदि मौजूद रहें ।




No comments:

Post a Comment

If you have any type of news you can contact us.

NATION WATCH -->