त्रिवेंद्र जाट /संतोष कौशल, देवरी, मध्य प्रदेश
देवरी सागर । देवरी विधानसभा के केसली ब्लाक के टड़ा ग्राम में शनिवार को मध्य प्रदेश पुलिस आवास एवं आधोसंरचना विकास निगम भोपाल द्वारा 23 लाख 45 हजार की नवीन पुलिस चौकी भवन टड़ा के निर्माण कार्य का शिलान्यास मुख्य अतिथि केबिनेट मंत्री हर्ष यादव द्वारा किया गया । कार्यक्रम के दौरान जनसभा को सम्बोधित करते हुए कैबिनेट मंत्री श्री यादव ने कहा कि टड़ा चौकी का नया भवन बन जाने से जिले की सीमा से होने वाले अपराधों पर रोकथाम के लिए पुलिस को मदद मिलेगी।
देवरी क्षेत्र के सभी थानो में पुलिस बल की कमी को शीघ्र पूरा किया जायेगा व देवरी विधानसभा में सहजपुर ग्राम व नन्ही देवरी ग्राम में शीघ्र ही नवीन पुलिस चौकी की स्थापना की जायेगी । भूमिपूजन कार्यक्रम में सागर के आईजी अनिल शर्मा , डीआईजी दीपक वर्मा , एसपी अमित सांगी एडिशनल एसपी विक्रमसिंह , एसडीओपी अजित पटेल व क्षेत्र के थाना प्रभारी एवं टड़ा सरपंच मुकेश सोनी , संजय जैन , शिवराज सिंह राजपूत , बाबा राजोरिया उमेश खेमरिया , राजेश शुक्ला , मनोज सिरोठिया , संजय बृजपुरिया , रंजन बजाज , अनंत राम रजक , त्रिवेन्द्र जाट , सचिन नामदेव , मुकेश सेन व बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहें ।
No comments:
Post a Comment
If you have any type of news you can contact us.