संतोष कौशल, सिद्धार्थनगर
बिस्कोहर । बिस्कोहर नगर पंचायत के चौक रोड पर आयोजित श्रीमद् भागवत ज्ञान यज्ञ कथा के पांचवे दिन बुधवार रात श्रीकृष्ण जन्मोत्सव की कथा सुनाई गई । कथा व्यासने कहा कि भव सागर पार करने के लिए भगवत भक्ति जरूरी है ।
कथा व्यास पंडित वीरेंद्र मणि त्रिपाठी ने श्रीमद् भागवत कथा का वाचन करते हुए कहा कि कथा को केवल सुनने से ही भला नहीं होने वाला, इसको जीवन में उतारने से संसारिक मार्ग में आने वाली कठिनाइयां दूर हो जाती हैं और मनुष्य भव सागर से पार हो जाता है। उन्होंने दान की महिमा पर प्रकाश डालते हुए कहा कि भगवान विष्णु वामन अवतार लेकर जब राजा बलि के यहां आए तो उन्होंने ब्राह्मण बालक पर सर्वस्व न्यौछावर कर दिया। राजा रंतिदेव, दानी कर्ण, महर्षि दधीचि, विरोचन आदि ऐसे दानी थे जिनका नाम अमर है। कथा में मामा कंस के अत्याचारों का अंत करने के लिए भगवान कृष्ण का जन्म हुआ तो मथुरा में खुशी से लोग झूम उठे।
इस मौके पर विजय कौशल , राजकुमार , राकेश , चंद्रप्रकाश गुप्ता , हरीराम गुप्ता , शुभम , राजू कौशल , लड्डूलाल , राहुल , सुनील , पवन आदि मौजूद रहें ।
No comments:
Post a Comment
If you have any type of news you can contact us.