सिद्धार्थनगर - भागवत कथा में कृष्ण जन्मोत्सव पर थिरके भक्त - NATION WATCH (MAGZINE) (UPHIN-48906)

Latest

Breaking News

[Nation Watch - Magzine - Title Code - UPHIND-48906]

Nation Watch


Thursday, January 2, 2020

सिद्धार्थनगर - भागवत कथा में कृष्ण जन्मोत्सव पर थिरके भक्त




संतोष कौशल, सिद्धार्थनगर

बिस्कोहर । बिस्कोहर नगर पंचायत के पाण्डेय मोहल्ला में चल रही नौ दिवसीय संगीतमय श्रीमद्भागवत महापुराण कथा ज्ञानयज्ञ में बुधवार रात को श्री कृष्ण का जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया । जन्म होते ही भक्त जमकर झूमे। आचार्य ने कहा कि मनुष्य के जीवन में अच्छे व बुरे दिन प्रभु की कृपा से ही आते हैं।
बुधवार को संगीतमय भागवत कथा में आचार्य दुर्गेश शुक्ला ने कृष्ण जन्मोत्सव की कथा सुनाई । कथा सुनकर श्रद्धालु भाव विभोर हो गए । उन्होंने कहा कि जिस समय भगवान कृष्ण का जन्म हुआ,  जेल के ताले टूट गये।  पहरेदार सो गये।
वासुदेव व देवकी बंधन मुक्त हो गए।  प्रभु की कृपा से कुछ भी असंभव नहीं है। कृपा न होने पर प्रभु मनुष्य को सभी सुखों से वंचित कर देते हैं।  भगवान का जन्म होने के बाद वासुदेव ने भरी जमुना पार करके उन्हें गोकुल पहुंचा दिया ।  वहां से वह यशोदा के यहां पैदा हुई शक्तिरूपा बेटी को लेकर चले आये। कृष्ण जन्मोत्सव पर नंद के घर आनंद भयो जय कन्हैया लाल की गीत पर भक्त जमकर झूमे।
कथा व्यास ने कहा कि कंस ने वासुदेव के हाथ से कन्या रूपी शक्तिरूपा को छीनकर जमीन पर पटकना चाहा तो वह कन्या राजा कंस के हाथ से छूटकर आसमान में चली गई । शक्ति रूप में प्रकट होकर आकाशवाणी करने लगी कि कंस, तेरा वध करने वाला पैदा हो चुका है।
भयभीत कंस खीजता हुआ अपने महल की ओर लौट गया। उधर नंद बाबा के यहां बधाइयों को तांता लग गया। भक्तों ने  भगवान का जन्मोत्सव धूम-धाम के साथ मनाया व भजनों पर ठुमके लगाये।
इस अवसर पर मुख्य यजमान राम दुलारे , आयोजक अजय गुप्ता , धर्मेन्द्र गुप्ता , गोमती प्रसाद , अंकुश , हिमेश , हरी गुप्ता , अभिषेक गुप्ता , केशव प्रसाद , जितेन्द्र आदि मौजूद रहें।


No comments:

Post a Comment

If you have any type of news you can contact us.

NATION WATCH -->