सिद्धार्थनगर -- बिस्कोहर में हुआ फिट इंडिया साईकिल रैली का आयोजन - NATION WATCH (MAGZINE) (UPHIN-48906)

Latest

Breaking News

[Nation Watch - Magzine - Title Code - UPHIND-48906]

Nation Watch


Saturday, January 18, 2020

सिद्धार्थनगर -- बिस्कोहर में हुआ फिट इंडिया साईकिल रैली का आयोजन




संतोष कौशल, सिद्धार्थनगर

बिस्कोहर । युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार की इकाई नेहरू युवा केंद्र  के द्वारा शनिवार को विकास खंड भनवापुर के नगर पंचायत बिस्कोहर में  समाज के हर व्यक्ति में शारीरिक क्षमता को बढ़ावा देने स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता पैदा करने के लिए फिट इंडिया साइकिल रैली का आयोजन किया गया ।
रैली के पूर्व राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक विद्या प्रकाश मौर्या ने कहा कि आज युवा वर्ग तकनीकी सुविधाओं के तरफ अधिक आकर्षित हो रहा है और व्यायाम से दूर होता जा रहा है ।
कार्यक्रम को मात्र सरकारी कार्यक्रम न मानकर प्रत्येक व्यक्ति से  इसे जोड़ने की आवश्यकता है ताकि हर व्यक्ति स्वस्थ बने ।
कार्यक्रम में सभी लोगों को बताया गया कि व्यायाम व खेलों के जरिए शारीरिक वा  मानसिक रूप से मजबूत बनाया जा सकता है । फिट  इंडिया अभियान स्वस्थ भारत की दिशा में काम करने का एक अनोखा और रोमांचक अवसर है
इस अभियान के अंतर्गत व्यक्ति और संगठन अपने एवं साथ के अन्य संगठन के स्वास्थ्य और कल्याण के लिए विभिन्न प्रयास कर सकते हैं ।
आज हमारे समाज ने फिटनेस को कम महत्व देख कर खुद से दूर कर दिया है । पहले एक व्यक्ति कई किलोमीटर की दूरी पैदल अथवा साइकिल से तय करता था । लेकिन आज हम मोटर गाड़ियो का प्रयोग आवश्यकता से अधिक कर रहे हैं ऐसे में फिट इंडिया का महत्व भारत के लिए बढ़ जाता है । भारत में आज जीवनशैली से जुड़ी बीमारियां बनी है और उससे युवा भी प्रभावित हो रहे हैं । डायबिटीज और हाइपरटेंशन के मामले बढ़ रहे हैं और यहां तक कि बच्चों में भी यह बीमारियां देखने को मिल रही हैं फिट इंडिया अभियान इन बीमारियों के चपेट में आने से लोगो को रोक सकती है ।
इस दौरान राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक विद्या प्रकाश मौर्या , शेषराम , पवन कुमार , गोविंद यादव , ज्योति गुप्ता , खुशबू मौर्या पिंकी , सीमा , अनीश मौर्या , आकाश जायसवाल , विमल , सुंग्रीव , राज पाठक ,
विकास, रवि ,राकेश , राहुल आदि मौजूद रहे ।

No comments:

Post a Comment

If you have any type of news you can contact us.

NATION WATCH -->