डुमरियागंज -- पैरामाउंट अकादमी में धूमधाम से मना 71वां गणतंत्र दिवस - NATION WATCH (MAGZINE) (UPHIN-48906)

Latest

Breaking News

[Nation Watch - Magzine - Title Code - UPHIND-48906]

Nation Watch


Monday, January 27, 2020

डुमरियागंज -- पैरामाउंट अकादमी में धूमधाम से मना 71वां गणतंत्र दिवस











ब्यूरो रिपोर्ट... सिद्धार्थनगर



सिद्धार्थनगर -- डुमरियागंज कस्बे में स्थित पैरामाउंट अकादमी में 71वाँ गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया गया, सुबह लगभग 10:15 पर संस्था के अध्यक्ष राजेश कुमार द्वारा ध्वजारोहण किया गया उसके बाद सरस्वती वंदना से कार्यक्रम की शुरुआत हुई | स्वागत गीत के दौरान स्कूल के बच्चों द्वारा एक तिरंगा और एक पुष्प अतिथियों को देकर स्वागत किया गया | लगभग 4 घंटे चले कार्यक्रम के दौरान अभिभावकों, बच्चों और कई अन्य स्कूल के बच्चों की मौजूदगी से स्कूल कैंपस में तिल रखने की जगह भी नजर नहीं आ रही थी |






कई कार्यक्रमों ने दर्शकों का मन मोह लिया, आर्या चौरसिया द्वारा किया गया "कत्थक", वैष्णवी श्रीवास्तव के द्वारा किया गया  "जीना है तो पापा शराब मत पीना " गाने पर नृत्य, राजेंद्र सर और बच्चों के द्वारा आज की राजनीति पर किया गया हास्य व्यंगय नाटक "नेता बनना सीखें मातृ 90 दिनों में ", वैष्णवी गुप्ता के द्वारा "देश रंगीला - रंगीला" गाने पर किया गया नृत्य हो या निशा और लकी मिस के द्वारा गाया गया "ऐ मेरे वतन के लोगों "गाना या फिर आरजू, अंजलि, नाज़िआ, लकी, निशा, प्रतिमा, मिस द्वारा की गयी कव्वाली "मेरी जान जाए वतन के लिए" जैसे कार्यक्रमों ने लोगों को अंत तक बांधे रखा | बताते चलें ठण्ड की वजह से  लगातार छुट्टी होने के कारण महज 5 दिन तैयारी के बाद बच्चों के परफॉरमेंस को लोगों ने खूब सराहा तो वहीं स्कूल प्रबंधन की तरफ से की गयी व्यवस्था की लोगों ने खुले दिल से तारीफ की |

इस अवसर पर पैरामाउंट परिवार की तरफ से संस्था के अध्यक्ष राजेश चौरसिया, प्रबंध दिलीप श्रीवास्तव, प्रज्ञा चौरसिया, राजेंद्र सर, चित्रांश सर, संदीप सर,नाज़िया मिस, आरजू मिस, अंजलि मिस, लकी मिस, निशा मिस, प्रतिमा मिस आदि लोग मौजूद रहे, तो वहीं अभिभावकों में सुनील गुप्ता, अप्पू अग्रहरि, विवेक गुप्ता, सुनील, इसरार, इरफ़ान, विनोद, घनश्या, सत्यपाल चौरसिया, राम अनुज समेत सैकड़ो की संख्या में लोग मौजूद रहें, तो साथ ही महबूब आलम, राधेश्याम, विकास,
शालेन, आकाश सिद्धार्थ, कृष्णा साहू भविष्य, रेवती, आराधना, अमृता, आराधना, रवि चौरसिया, विजयश्याम, प्रिया, पूजा, समीउल्लाह, स्वेता, दुर्गावती आदि बच्चों की भूमिका सराहनीय रही |











जय हिन्द....

No comments:

Post a Comment

If you have any type of news you can contact us.

NATION WATCH -->