संतोष कौशल, सिद्धार्थनगर
बिस्कोहर । इटवा विधान सभा क्षेत्र के ऐतिहासिक कस्बा बिस्कोहर स्थित छेदीलाल इंटर कालेज के परिसर में आयोजित कार्यक्रम में सीएम योगी आदित्यनाथ के आगमन को लेकर गुरुवार को जिलाधिकारी दीपक मीणा , पुलिस अधीक्षक विजय ढुल और बेसिक शिक्षा राज्यमंत्री डा. सतीश चन्द्र द्विवेदी ने निरीक्षण किया। इस दौरान सुरक्षा और अन्य व्यवस्था को लेकर निर्देश मातहत अधिकारियों को दिया।
राज्यकीय डिग्री कालेज का शिलान्यास करने 9 दिसम्बर को ऐतिहासिक कस्बा बिस्कोहर स्थित छेदीलाल इंटर कालेज के परिसर मे आ रहें सीएम योगी आदित्यनाथ के कार्यक्रम को लेकर गुरुवार को जिलाधिकारी दीपक मीणा , पुलिस अधीक्षक विजय ढुल और बेसिक शिक्षा राज्यमंत्री डा. सतीश चन्द्र द्विवेदी ने कार्यक्रम स्थल का स्थलीय निरीक्षण किया।
उन्होंने सुरक्षा और अन्य व्यवस्था को लेकर मातहत अधिकारियों को निर्देशित किया कि कार्यक्रम में किसी भी तरह की असुविधा नहीं होनी चाहिए । यदि कोई समस्या आती है तो अविलंब अवगत कराएं। निरीक्षण के दौरान एएसपी मायाराम वर्मा , एडीएम सीताराम गुप्ता , एसडीएम इटवा विकास कश्यप , तहसीलदार अरविन्द कुमार , विद्युत विभाग इटवा राम मूरत , बीडीओ भनवापुर रामदेव भारती , एडीओ पंचायत सुरेन्द्र मिश्रा , थानाध्यक्ष विजय दुबे , चौकी इंचार्ज संतोष कुमार दुबे , उपनिरीक्षक अंगद मिश्रा , भाजपा जिला प्रतिनिधि सुधीर त्रिपाठी , बिस्कोहर मंडल अध्यक्ष श्रवण गिरी , इटवा दीपनरायन त्रिपाठी , सेक्टर प्रभारी अजय गुप्ता , व्यापार मंडल अध्यक्ष प्रभात जायसवाल , गजेन्द्र प्रताप सिंह , शिवजी त्रिपाठी , मारुति नंदन मौर्या , संजय सिंह , मोना पाण्डेय , चन्द्र प्रकाश गुप्ता , अरुण कुमार त्रिपाठी आदि मौजूद रहें ।
No comments:
Post a Comment
If you have any type of news you can contact us.