संतोष कौशल, सिद्धार्थनगर
बिस्कोहर । गुरुवार को थाना त्रिलोकपुर में थानाध्यक्ष विजय कुमार दुबे ने थाने पर तैनात सीसीएनएस आरक्षी बिन्द्रेश यादव व आईजीआरएस देख रहें आरक्षी दिपू यादव को उनके कुशल कार्य को लेकर प्रशास्ति पत्र दिया और विगत माह में त्योहारों को सकुशल सम्पन्न कराने में अपनी कर्तव्य परायणता निभाने वाले थाने के समस्त अधिकारी व कर्मचारी को
मिठाई खिलाकर सम्मानित किया ।
इस मौके पर उपनिरीक्षक देवेन्द्र कुमार दुबे , उदय भान यादव , एचएम केशव बिहारी , शैलेन्द्र मिश्रा , हेड कांस्टेबल सतीश तिवारी , सोमनाथ यादव , सुरेन्द्र यादव , हनुमान मौर्या , दयालाल यादव , सरियतुल्ला , कांस्टेबल नरेन्द्न यादव , राजेश गौड़ , दुर्गा प्रताप तिवारी , संकट हरण सिंह , महिला आरक्षी संगीता , किरन यादव व दिव्या सिंह आदि मौजूद रहें ।
No comments:
Post a Comment
If you have any type of news you can contact us.