संतोष कौशल, सिद्धार्थनगर
बिस्कोहर । विकास खंड भनवापुर के ग्राम पंचायत सिकौथा स्थित प्राचीन श्रीराम जानकी मंदिर पर राम विवाह के पावन अवसर पर सात दिवसीय श्री राम महायज्ञ का शुभारंभ शुक्रवार को हो गया । यहां गाजे-बाजे के साथ कलश यात्रा निकाली गई । कलश यात्रा में 151 कन्याओं ने प्रतिभाग किया । राम जानकी मंदिर से निकली कलश यात्रा में सैकड़ों पुरुष और महिलाएं व बालिकाएं शामिल हुईं ।
कलश यात्रा मंदिर से शुरू होकर बूढ़ी राप्ती नदी परसोहन घाट पहुंची यहां आचार्यों ने वेद मंत्रों से कलश का पूजन कराया । पूजन के बाद यहां से जल लेकर बिस्कोहर , मझौवा व सिकौथा डिहवा होते हुए वापस मंदिर के यज्ञ मंडप में आकर समाप्त हुआ । इस दौरान श्रीराम व हनुमान के जयकारों से पूरा क्षेत्र गूंज उठा । यात्रा में जगतगुरु स्वामी दिनेशाचार्य जी महराज रथ पर सवार होकर कलश यात्रा के साथ चल रहें थे ।
प्रतिदिन शाम सात बजे से दस बजे तक राम कथा होगी । इसमें जगतगुरु रामानंदाचार्य स्वामी राम दिनेशाचार्य जी महाराज श्रीराम कथा का संगीत मयी प्रवचन करेंगे ।
श्रीराम महायज्ञ समिति के अध्यक्ष फतेबहादुर सिंह ने बताया कि यह यज्ञ 29 नवम्बर से 5 दिसम्बर तक आयोजित है ।
कलश यात्रा में रमेश दास शास्त्री , बाबा रंगईदास , मोना पाण्डेय , अमित पाण्डेय , शप्पू सिंह , अजय गुप्ता , कालिया अवस्थी , बृजेश चन्द्र त्रिपाठी , रवि सिंह , संजय सिंह , प्रमोद सिंह , राहुल पाण्डेय , गोबरे महराज आदि मौजूद रहें ।
No comments:
Post a Comment
If you have any type of news you can contact us.