संतोष कौशल, सिद्धार्थनगर
डुमरियागंज सिद्धार्थनगर ।
उपजिलाधिकारी डुमरियागंज त्रिभुवन द्वारा बुधवार को नगर पंचायत में संचालित अस्थाई गोवंश संस्थान आश्रय स्थल का निरीक्षण किया गया । मौके पर 31 गाय पाई गई । जिनकी टैगिंग कराई गई थी भूसा भी उपलब्ध था । परंतु जगह अत्यंत कम थी ।
जगह की कमी को देखते हुए उपजिलाधिकारी द्वारा आश्रय स्थल की गायों को कान्हा गोवंश आश्रय स्थल में स्थानांतरित करने के लिए अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत को निर्देशित किया गया ।
अधिकारी सौ - सौ गौ पालको की सूची कराये उपलब्ध
डुमरियागंज सिद्धार्थनगर । बुधवार को एसडीएम डुमरियागंज त्रिभुवन द्वारा खंड विकास अधिकारी डुमरियागंज, खंड विकास अधिकारी भनवापुर व अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत को गौ पालको का पंजीकरण कराने हेतु फॉर्म प्रेषित किया गया ।
इस दौरान एसडीएम ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि प्रत्येक विभाग 100 -100 गौ पालको की सूची उपलब्ध कराएं ।
एसडीएम ने कहा कि एक गौ पालक अधिकतम 4 गाय रख सकता है । एक गाय पालने के लिए 900 रुपया उसके खाते में सीधे प्रत्येक माह प्रेषित किया जाएगा । इस प्रकार किसान चार गाय पालकर 3600 रुपया प्रतिमाह अपने खाते में पा सकता है ।
No comments:
Post a Comment
If you have any type of news you can contact us.