संतोष कौशल, सिद्धार्थनगर
बिस्कोहर । अयोध्या से जुड़े सुप्रीम कोर्ट के संभावित निर्णय सुनाए जाने के मद्देनजर जिले के पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी भी अलर्ट हैं। इसके चलते त्रिलोकपुर के बिस्कोहर पुलिस चौकी पर मंगलवार शाम 7 बजे एसओ ने सभी वर्गों के साथ बैठक की । सभी से भाईचारा बनाए रखने का आह्वान किया गया। साथ ही फेसबुक , व्हाट्सअप और ट्युटर की भ्रामक खबरों पर ध्यान न देने की अपील की।
बिस्कोहर चौकी पर आयोजित बैठक में एसओ विजय दुबे ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट का फैसला चाहे जो आए, हम सब उसका सम्मान करें। चौकी प्रभारी संतोष कुमार दुबे ने कहा कि भाईचारा कायम करे। कोई अराजकता फैलाए तो उसकी सूचना पुलिस को तत्काल दे ।
इस दौरान वरिष्ठ भाजपा नेता सुधीर त्रिपाठी , भाजपा जिला मंत्री पंकज सिंह , जिला पंचायत सदस्य डा. जुबेर अहमद , व्यापार मंडल अध्यक्ष प्रभात जायसवाल ने भी सभी लोगों से कहा किसी भी अफवाह पर ध्यान न दे सभी लोग मिलजुल रहें ।
इस मौके पर सुधीर त्रिपाठी , डा जुबेर , पंकज सिंह , संजय सिंह , डा. खुर्शीद , अमित पाण्डेय , सुरेश पाण्डेय , चन्द्र प्रकाश गुप्ता , प्रभात जायसवाल , सत्य नरायन दुबे , राम सागर यादव , मोना पाण्डेय , मारुति नंदन मौर्या , सदानंद शुक्ला , देवेन्द्र प्रताप सिंह , कालिया अवस्थी , मंतराम , मोहम्मद शाहिद , नईम राइनी , अब्दुल हमीद , राजेश , चिन्काऊ आदि मौजूद रहें ।
No comments:
Post a Comment
If you have any type of news you can contact us.