संतोष कौशल, सिद्धार्थनगर
डुमरियागंज सिद्धार्थनगर ।
बुधवार को एसडीएम डुमरियागंज ने क्षेत्र भ्रमण के दौरान देखा कि भवानीगंज थानाक्षेत्र के ग्राम रंगरेजपुर में गांव निवासी अबरार और अनवार पराली जलाने का प्रयास कर रहें थे ।
एसडीएम ने दोनों किसानों को बुलाकर तुरंत पराली बुझाने को कहा किसानो ने तुरंत पराली को बुझाया ।
एसडीएम त्रिभुवन ने कहा कि दोनों किसान को आदेशित किया गया है कि आसपास के पांच पांच गांव में जाकर 100 किसानों को जागरूक कर बताएं कि कोई भी पराली ना जलाएं । यदि जलाता है तो जुर्माना के साथ मुकदमा भी होगा और रंगरेजपुर गांव के लेखपाल , ग्राम पंचायत सचिव व हल्का सिपाही से स्पष्टीकरण मांगा गया है ।
No comments:
Post a Comment
If you have any type of news you can contact us.