संतोष कौशल, सिद्धार्थनगर
डुमरियागंज सिद्धार्थनगर । उपजिलाधिकारी डुमरियागंज त्रिभुवन ने सोमवार को विकास खंड भनवापुर के प्राथमिक विद्यालय शाहपुर , ब्लॉक संसाधन कैपस में संचालित पूर्व माध्यमिक विद्यालय और प्राथमिक विद्यालय भनवापुर का औचक निरीक्षण किया । इस दौरान चार अध्यापक अनुपस्थित पायें गये ।
जिनका वेतन काटने के लिए जिलाधिकारी को रिपोर्ट प्रेषित की गई ।
सोमवार को सर्व प्रथम उपजिलाधिकारी डुमरियागंज विकास खंड भनवापुर के प्राथमिक विद्यालय शाहपुर पहुँचे
यहां पर अध्यापिका श्वेता सिंह सुबह हस्ताक्षर बनाकर घर चली गई थी । हस्ताक्षर बनाकर अनुपस्थित रहने के कारण एसडीएम ने एक दिन का वेतन काटने के साथ स्पष्टीकरण मांगा है। साथ ही विद्यालय में लगा विद्युत मीटर जल जाने के कारण विद्युत विभाग को मीटर सही करने तथा हेण्डपम्प खराब पाए जाने पर खंड विकास अधिकारी भनवापुर को अति शीघ्र सही कराने का आदेश दिया ।
इस दौरान एसडीएम ने विद्यालय में पंजीकृत 325 बच्चो में केवल 79 बच्चों की उपस्थिति पायें जाने पर नाराज हुए और शिक्षा गुणवत्ता सुधार का निर्देश दिया ।
उसके बाद एसडीएम ब्लॉक संसाधन कैपस में संचालित पूर्व माध्यमिक विद्यालय भनवापुर पहुंचे यहां पर गोपाल मिश्र अनुपस्थित पाए गए । कुल पंजीकृत 132 छात्रों में 45 छात्र उपस्थित मिले । अनुपस्थित अध्यापक का वेतन काटने हेतु जिलाधिकारी को रिपोर्ट की गई ।
इस दौरान प्राथमिक विद्यालय भनवापुर में भी निरीक्षण के दौरान अध्यापक नवरत्न वरुण और अध्यापिका अमरावती चौधरी अनुपस्थित पाए गए । कुल पंजीकृत 192 बच्चों में से 125 बच्चे उपस्थित मिले । कक्षा 1 और 2 के बच्चे 100 तक गिनती नहीं सुना सके । एसडीएम ने अनुपस्थित अध्यापक का वेतन काटने के साथ प्रधानाध्यापक से शिक्षा की गुणवत्ता ठीक नहीं होने पर स्पष्टीकरण मांगा है ।
No comments:
Post a Comment
If you have any type of news you can contact us.