संतोष कौशल, सिद्धार्थनगर
डुमरियागंज सिद्धार्थनगर। उपजिलाधिकारी डुमरियागंज ने प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र भनवापुर का सोमवार को औचक निरीक्षण किया । निरीक्षण के दौरान स्वास्थ्य केंद्र में तैनात 15 स्वास्थ्य कर्मी नदारद मिले और एक स्वास्थ्य कर्मी निरीक्षण के दौरान आ गई ।
सोमवार को उपजिलाधिकारी त्रिभुवन अचानक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भनवापुर पहुंचे जहां उन्होंने आकस्मिक स्वास्थ्य सेवाओं का निरीक्षण किया। मौके पर स्वास्थ्य कर्मी बी ए एम विनय भारती , बीसीपीएम मेराज अहमद , डाटा एंट्री ऑपरेटर नागेंद्र , एनएमएस ध्रुवचंद , बलराम मिश्र , अशोक कुमार , अभिषेक मिश्र , एचएस अनिल कुमार चौधरी , के के दुबे , संविदा कर्मी एस पी मिश्रा, ए पी मिश्रा , लिपिक के एल यादव , जमीउल्लाह , एच ईओ ए के दुबे , डार्क रूम असिस्टेंट शमा बानो , कुमारी सरिता शर्मा अनुपस्थित मिली । स्टाप नर्स संजू विलंब से आई ।
इस पर उन्होंने कड़ी नाराजगी व्यक्त किया । निरीक्षण के दौरान साफ - सफाई और अन्य सुविधाएं ठीक नही पाई गई इस पर उपजिलाधिकारी ने अस्पताल में व्याप्त गंदगी को तत्काल साफ कराने का निर्देश दिया और अन्य सुविधाओं को सुधारने के लिए एक सप्ताह का समय दिया ।
उपजिलाधिकारी ने कहा कि अनुपस्थित 15 स्वास्थ्य कर्मियों का वेतन रोकने के साथ स्पष्टीकरण मांगने हेतु जिलाधिकारी को रिपोर्ट प्रेषित की जायेगी ।
No comments:
Post a Comment
If you have any type of news you can contact us.