अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद सिद्धार्थ नगर जिले के इटवा में 15 अगस्त दिन गुरुवार को भारतीय संविधान की धारा 370 एवं 35 A को हटाए जाने के उपलक्ष्य में भव्य तिरंगा पदयात्रा निकाला गया।
तिरंगा यात्रा के दौरान विद्यार्थियों ने जहां हुआ बलिदान मुखर्जी का वह कश्मीर हमारा है, भारत माता की जय, वंदे मातरम आदि नारों का जय घोष किया ||
तिरंगा यात्रा के दौरान 1000 की संख्या में विद्यार्थी विभिन्न इंटर कॉलेज से पहुंचकर 101 फीट लंबी तिरंगा यात्रा को सफल बनाने में योगदान किया।
कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए विद्यार्थी परिषद के पूर्व कार्यकर्ता एवं इटवा विधानसभा के विधायक डॉ सतीश द्विवेदी ने कहा कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद राष्ट्रीय पुनर्निर्माण के संदर्भ में कार्य करने वाला विश्व का सबसे बड़ा छात्र संगठन है।|
यह छात्र संगठन देश को छात्रों के सम्मुख सर्वोपरि रखने का पक्षधर है विद्यार्थी परिषद समय-समय पर ऐसे रचनात्मक कार्यक्रमों के माध्यम से राष्ट्र की सभ्यता एवं संस्कृति को समृद्ध शाली एवं सशक्त बनाने का कार्य करती है||
कार्यक्रम का संचालन तहसील संयोजक अमरनाथ सोनी ने किया। तिरंगा यात्रा मे मुख्य रूप से उपस्थित तहसील सहसंयोजक अनिल गुप्ता ,नित्यानंद शुक्ला , शिवम चौधरी ,दुर्गेश कसौधन , राहुल , अखिलेश ,कंचन सिंह ,अभिषेक ,अनंत शैलेश त्रिपाठी आदि उपस्थित रहे।
सिद्धार्थ नगर से
ज्ञानेश्वर पांडेय की रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment
If you have any type of news you can contact us.