बिस्कोहर - इटवा । गुरुवार को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर पूर्व माध्यमिक विद्यालय कटेश्वरनाथ के बच्चों द्वारा प्रस्तुत किये गये विविध सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने उपस्थित लोगों का मन मोह लिया । जिसपर बच्चों ने खूब वाहवाही बटोरी।
मुख्य अतिथि भाजपा सेक्टर सह संयोजक प्रिन्स मिश्रा ने कहा कि परिषद का विद्यालय और शिक्षक गांव के धरोहर है। जिसे अशिक्षा दूर करने के लिए उपयोगी बनाना हम सबका कर्तव्य है।
यह विद्यालय पहले जीर्ण अवस्था में था किन्तु प्रधानाध्यापक के कडी मेहनत के बाद आज यह विद्यालय कायाकल्पित होकर मनोहारी हो गया है। शिक्षक नेता व विद्यालय इंचार्ज अनिल कुमार त्रिपाठी ने आये हुए अतिथियों को धन्यनाद ज्ञापित करते हुए कहा कि शिक्षा हमारे अन्दर आत्मविश्वास के साथ सही गलत के भेद को पहचानने की क्षमता पैदा करता है। लोगों को परिषद के प्रति अपना नजरिया बदलना होगा। कौन कहता है कि ग्रामीण बच्चों में प्रतिभा नही होती है।
कार्यक्रम की अध्यक्षता राय चौधरी ने किया।
इस अवसर पर प्रधान प्रतिनिधि एहसान अली , अमीरूल्लाह ,पप्पू यादव , विजय गिरी , लाल जी तिवारी, ओमप्रकाश सहित भारी संख्या में अभिभावक एवं ग्रामीण मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment
If you have any type of news you can contact us.