मस्जिदों में मुस्लिम महिलाओं के प्रवेश को लेकर दायर की गई याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई से इनकार कर दिया है। इस याचिका को केरल हिंदू महासभा ने दाखिल किया था। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि अगर कोई मुस्लिम महिला याचिका दाखिल करती है तो हम याचिका पर सुनवाई करेंगे।
इस मामले में सुप्रीम कोर्ट ने मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड, राष्ट्रीय महिला आयोग और सेंट्रल वक्फ काउंसिल को नोटिस जारी कर जवाब मांगा था। साथ ही कोर्ट ने यह भी पूछा था कि सरकार का इसमें क्या रोल है।
महिलाओं के मस्जिद में प्रवेश को लेकर पुणे के एक मुस्लिम दंपति ने भी याचिका दायर की है। इस याचिका में मांग की गई कि सुप्रीम कोर्ट में मुस्लिम महिलाओं को नमाज पढ़ने की अनुमित होनी चाहिए। एक पक्ष ने बताया कि कनाडा में मस्जिद के अंदर महिलाओं को प्रवेश की इजाजत है। जबकि दूसरी दलील ये दी गई कि सऊदी अरब के मक्का में मस्जिद में महिलाओं को इजाजत नहीं है।
No comments:
Post a Comment
If you have any type of news you can contact us.