(संतोष कौशल ,बिस्कोहर ,सिद्धार्थनगर)
बिस्कोहर । परिषदीय स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों को बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा नि:शुल्क किताब, ड्रेस व जूता-मोजा का वितरण किया जा रहा है। विकास खंड भनवापुर के पूर्व माध्यमिक विद्यालय भरौली कैथवलिया में प्रधानाध्यापक दिनेश चन्द्र पाण्डेय ने गुरुवार को 40 छात्र - छात्राओं को पुस्तक वितरण किया । प्राथमिक विद्यालय मे भी प्रधानाध्यापक दुर्गेश कुमार व सहायक अध्यापक राजेश कुमार राजपूत ने 70 बच्चों मे किताबों को वितरित किया। नई किताबें पाकर बच्चों के चेहरे खिल उठे। इस दौरान अध्यापकों ने अभिभावकों को अपने बच्चों का प्रवेश परिषदीय स्कूलों मे कराने के लिए प्रेरित किया गया।
इस मौके पर इस दौरान
शिक्षामित्र संजय कुमार पाण्डेय , पूनम पाण्डेय , अभिभावक सुनील , विनोद , अब्दुल रहमान , राम बहाल , सुरेश , पंडित विश्म्भर दास आदि मौजूद रहें ।
No comments:
Post a Comment
If you have any type of news you can contact us.