हिमाचल प्रदेश के पांवटा साहिब में अपने स्वार्थ के लिए 24 साल के एक युवक की जिंदगी बर्बाद करने वाला घिनोना कृत्य सामने आया है। दरअसल, कुछ किन्नरों ने मिलकर युवक का गुप्तांग काट दिया है। बता दें कि युवक की पहचान कुलदीप के रूप में हुई है, जो एक अच्छा डांसर है। इसलिए युवक को स्थाई रूप से अपने साथ रखने के किए उसे अपने जैसा किन्नर बना दिया।
कुलदीप का यही शौक उसके पुरुषत्व पर भारी पड़ गया और आज उसकी जान पर बन आई है। कुलदीप को न तो इलाज मिल रहा है और ना ही उसके गुनहगारों को सजा मिल पा रही है। कुलदीप एक गरीब परिवार से है, जिस कारण उसका इलाज नहीं हो रहा है।
वहीं पुलिस के ढुलमुल रवैया की वजह से इस घिनौने कृत्य पर एफआईआर तक दर्ज नहीं हो पाई है। कुलदीप का दोष सिर्फ इतना था कि वह महिला के गेटअप में अपने डांस का शौक पूरा करने के लिए कुछ ऐसे लोगों के साथ जाता था, जो पुरुष होते हुए किन्नर बनकर काम करते थे।
कुलदीप जिन लोगों के साथ रहकर अपना शौक पूरा करते हुए जीविका चलाने के लिए पैसे कमाना चाहता था। उन्हीं लोगों ने उसका गुप्तांग काटकर उसे पुरुष से किन्नर बना दिया। कुलदीप ने बताया कि उसे एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने के बहाने कालाआम से हरियाणा के बिलासपुर ले जाया गया। वहां उसे पहले नशीली दवा पिलाई गई, फिर उसकी अनुमति के बिना उसका लिंग काट दिया गया। यही नहीं इस घटना के दो-तीन दिन बाद उसे एक गाड़ी में बैठाकर कालाआम के पास अकेले छोड़ दिया गया ।
No comments:
Post a Comment
If you have any type of news you can contact us.