(संतोष कौशल ,बिस्कोहर ,सिद्धार्थनगर)
बिस्कोहर । श्रावण मास और बकरीद त्यौहार के मद्देनजर शुक्रवार को त्रिलोकपुर थाना परिसर में थानाध्यक्ष विजय कुमार दूबे की अध्यक्षता मे पीस कमेटी के सदस्यों की बैठक हुई । बैठक में थानाक्षेत्र के डिजिटल वालटियर एस 10 , नव गठित पीस कमेटी के सदस्य , शिवालयो के पुजारी , मस्जिदों व ईदगाह के मौलवी व इमाम और ग्राम प्रधान शामिल हुए । इस दौरान लोगों को आपसी सौहार्द व शांति का पाठ पढ़ाया गया । इस मौके पर थानाध्यक्ष ने पीस कमेटी के सदस्यों के साथ गांव-गांव से आये लोगों की बातें सुनीं । कहा कि पुलिस हर तरह से क्षेत्र में शांति व्यवस्था कायम करने के लिए कटिबद्ध है।
किसी भी प्रकार की अड़चन बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। लोगों से शान्ति व्यवस्था बनाये रखने की अपील की। साथ ही दोनों समुदायों के लोगों से दिक्कतें व शिकायतों के बारे जानकारी प्राप्त की। साथ ही हर संभव निस्तारण का भरोसा दिलाया। इस मौके पर चौकी इंचार्ज बिजौरा सूर्य प्रकाश सिंह , उपनिरीक्षक अंगद मिश्रा , उमेश यादव , पवन कुमार मौर्या , पप्पू यादव , उदय भान यादव , सुधीर तिवारी , अजय गुप्ता , राघवेन्द्र प्रताप , सुरेश पाण्डेय , इरशाद अहमद , राशिद शाह , मोना पाण्डेय , अमित कमलापुरी , बबलू पाण्डेय , सुखदेव मिश्रा आदि मौजूद रहें ।
No comments:
Post a Comment
If you have any type of news you can contact us.