(संतोष कौशल ,बिस्कोहर ,सिद्धार्थनगर)
आज थाना प्रांगण शिव मंदिर पर अमरजीत चौरसिया पुत्र स्वामी नाथ चौरसिया निवासी देवरिया अर्जुन थाना उतरौला जनपद बलरामपुर उम्र 22 वर्ष व् ममता पुत्री दयाशंकर चौरसिया निवासी जहदा थाना त्रिलोकपुर जनपद सिद्धार्थनगर उम्र 20 वर्ष जो एक दूसरे से काफी दिनों से प्रेम करते थे दोनों घर छोड़ कर विगत सप्ताह कही चले गए थे । दोनों के परिजन थाने पहुंचे तथा अपने बच्चों के बारे में बताया, जरिए मोबाइल बात करके दोनों को बुलाया गया दोनों बालिग पाए गए दोनों ने एक दूसरे से प्रेम करने की बात कबूली तथा शादी करके दांपत्य जीवन प्रारंभ करने की इच्छा प्रकट किया | दोनों के परिजनों से वार्ता की गई दोनों एक ही बिरादरी के हैं वार्ता के उपरांत दोनों पक्ष शादी करने पर राजी हुए दोनों के माता-पिता ने स्वतंत्र लिखित सहमति प्रस्तुत की जिस पर थाना प्रांगण में शिव मंदिर पर पंडित श्री राम निवास निवासी महादेव द्वारा हिंदू रीति-रिवाज से मंत्रोचार के बीच शादी संपन्न कराया गया, शादी में दोनों पक्षों के माता पिता मामा पवन कुमार महंत सिंगार जोत शत्रुघ्न पांडे प्रधान महुआ धनी लल्लन वर्मा तथा क्षेत्र के अन्य संभ्रांत व्यक्ति शामिल रहे थाना परिवार ने भी पूरी शिद्दत के साथ प्रेमी युगल के शादी समारोह को खुशनुमा बनाए रखा | थाना अध्यक्ष विजय कुमार दुबे द्वारा शादी समारोह व सूक्ष्म जलपान तथा पंडित जी की व्यवस्था की गयी, बाराती व् घराती दोनों पक्षो को मान सम्मान दिया गया वर वधू को उचित उपहार व् चार पहिये में विठाकर विदा किया गया। इस पुरे आयोजन में चौकी इंचार्ज बिजोरा एस आई एस पी सिंह एवं मुख्य आरक्षी इंद्रजीत यादव की अहम भूमिका रही। शादी की चर्चा क्षेत्र में बनी रही क्षेत्रवासियों द्वारा इस पहल की प्रशंसा की गयी।
 

 
 
 
 
 
 
 Posts
Posts
 
 
 
 
No comments:
Post a Comment
If you have any type of news you can contact us.