सिद्धार्थनगर-विधायक ने किया कटान स्थलो का निरीक्षण - NATION WATCH (MAGZINE) (UPHIN-48906)

Latest

Breaking News

[Nation Watch - Magzine - Title Code - UPHIND-48906]

Nation Watch


Saturday, June 22, 2019

सिद्धार्थनगर-विधायक ने किया कटान स्थलो का निरीक्षण


बिस्कोहर । शनिवार को इटवा विधानसभा क्षेत्र के छगडिहवा, परसोहन, दलपतपुर, गागापुर और सिंगारजोत स्थिति बाँध  का विधायक डा. सतीश द्विवेदी ने स्थलीय निरीक्षण  किया और बाढ़ के समय मे संभावित कटान स्थलों को चिन्हित करते हुए उसके रोकथाम के लिए सिंचाई विभाग और तहसील के अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया। इस अवसर पर उपजिलाधिकारी त्रिभुवन प्रसाद , जिलाध्यक्ष भाजयुमो मनोज मौर्या,
सूर्यमणी चौधरी, रमाकांत मौर्या, अजय गुप्ता, अखिलेश अवस्थी , किशन जायसवाल आदि मौजूद रहें ।

No comments:

Post a Comment

If you have any type of news you can contact us.

NATION WATCH -->