(संतोष कौशल ,बिस्कोहर ,सिद्धार्थनगर)
बिस्कोहर - सिंगारजोत मार्ग से बिस्कोहर मंगल बाजार होते हुए फूलपुर राजा गांव को जाने वाली दो सौ मीटर सड़क की पैमाईश शनिवार को एसडीएम इटवा त्रिभुवन प्रसाद व तहसीलदार राजेश अग्रवाल ने अपने राजस्व टीम के विधायक डा. सतीश द्विवेदी के मौजूदगी किया ।
बताते चले कि इस रास्ते की मांग फूलपुर गांव के ग्रामीण 50 वर्षों से करते चले आ रहें । ग्रामीणों की मांग पर केवल आश्वासन मिला लेकिन आने जाने का मार्ग नही मिला पिछले वर्ष फूलपुर राजा गांव के ग्रामीणों ने रोड नही तो वोट नही का नारा लगाते हुए इसी मार्ग पर धरना प्रदर्शन किए थे । तब विधायक के निर्देश पर एसडीएम इटवा त्रिभुवन ने राजस्व टीम के साथ आकर पैमाइश कर रास्ते को चिन्हित करके प्रधान प्रतिनिधि बिस्कोहर को कच्चा सड़क बनवाने को कहा था लेकिन कच्चे सड़क का भी निर्माण नही हो पाया ।
गांव वालों के पुनः मांग पर एसडीएम , तहसीलदार राजस्व टीम के पहुँचे और विधायक एवं ग्रामीणों की मौजूदगी मे रास्ते का पैमाइश किया । इस दो सौ मीटर तक सड़क बन जाने से फूलपुर के साथ भलुईया , गोविन्दपुर , मधवापुर , चुडिहार , देवथरी आदि दर्जनों गांवों का आने जाने के लिए रास्ता सुलभ हो जायेगा ।
इस दौरान कानूनगो राम सजीवन , लेखपाल परमेश्वर , चौकी इंचार्ज संतोष कुमार दूबे , खुनियाव ब्लाक प्रमुख मनोज मौर्या , सुधीर त्रिपाठी , प्रभात जायसवाल , अजय गुप्ता , एडवोकेट गजेन्द्र प्रताप सिंह , किशन जायसवाल आदि मौजूद रहें ।
No comments:
Post a Comment
If you have any type of news you can contact us.