(संतोष कौशल ,बिस्कोहर ,सिद्धार्थनगर)
बिस्कोहर । त्रिलोकपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत मुडिला मिश्र के टोला सेमरा डिहवा मे मंगलवार सुबह 10 बजे के करीब बकरी के विवाद को लेकर दो पक्ष आमने - सामने आ गये और जमकर ईंट पथ्थर के साथ लाठी - डंडे चले इस दौरान दोनों पक्षों के 15 लोग घायल हो गये जिसमें तीन की हालत गम्भीर बताई जा रही है ।
सूचना पर पहुँची पुलिस ने मामले को सम्भाला और सभी घायलों को सीएससी भनवापुर भिजवाया ।
क्षेत्र के मुडिला मिश्र गांव के टोला सेमरा डिहवा निवासी शब्बीर की औरत शाबिरा अपने दरवाजे पर रस्सी से बकरी बाँध रखी थी , रस्सी बड़ा होने के कारण बकरी चक रोड पार करके रोड के दूसरे तरफ जा बैठी इसी दौरान मोहल्ले के अकरम अपने रिश्तेदार रमजान को बैठा कर बाइक से उधर से गुजरा जिससे बाइक मे रस्सी फस गयी और बकरी को घसीट लिया जिससे बकरी का पैर टूट गया । इसी बात को लेकर दोनों मे कहा सुनी होने लगी विवाद होता देख दोनों परिवार के अन्य लोग भी आ गये और मामला मारपीट मे बदल गया । इस दौरान दोनों पक्षों मे ईंट पथ्थर के साथ लाठी डंडा भी जमकर चला । मारपीट मे एक पक्ष के शब्बीर 40 , शाबिरा 33 , शाबिर 26 , इजहार 17, इकरार 16 आदि और दूसरे पक्ष के मोहम्मद उमर 45 , इम्तियाज 40, अजीजुन 48 आदि घायल हो गये । इसी दौरान किसी ने पुलिस को सूचना दे दी , मौके पर बिस्कोहर चौकी के प्रभारी इंचार्ज राम प्रभा सिंह अपने हमराही उपनिरीक्षक जग प्रसाद मिश्रा , कांस्टेबल अबैद्यनाथ यादव , संतोष गुप्ता , वेद प्रकाश त्रिपाठी व महिला कांस्टेबल अंजली गुप्ता , किरन यादव के साथ पहुंच गये और स्थिति को सम्भाल लिया और दोनों पक्षों के घायलों को थाने भिजवाया जहां से उन्हें पुलिस अभिरक्षा मे सीएससी भनवापुर भेजा गया , जहां पर तीन की हालत गम्भीर देख जिला अस्पताल रेफर कर दिया ।
एसओ विजय कुमार दूबे ने बताया कि सभी घायलों को मेडिकल के लिए भेजा गया है । दोनों पक्ष ने तहरीर दी है जिसपर प्रथम पक्ष से शबाना , रहीमुननिशा , तबीरुनीशा और दूसरे पक्ष से हदीसुननीशा व मैसरी बेगम को धारा 151 के तहत गिरफ्तार करके जेल भेज दिया गया है ।
No comments:
Post a Comment
If you have any type of news you can contact us.