टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने शनिवार को यहां ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले वनडे मैच में जीत का श्रेय गेंदबाजों के साथ विकेटकीपर बल्लेबाज महेन्द्र सिंह धोनी और हरफनमौला केदार जाधव की साझेदारी को दिया।
कप्तान विराट कोहली ने कहा, ‘जिस तरह केदार और धोनी ने जिम्मेदारी से बल्लेबाजी की वो देखना शानदार था। जडेजा ने किफायती गेंदबाजी की और दस ओवर में 35 से भी कम रन दिये। शमी ने वनडे में खुद को बेहतरीन तरीके से ढाला। वह पूरी तरह फिट है और जिस तरह उन्होंने मैक्सवेल का विकेट लिया वह कमाल का था। हमारे गेंदबाजों को उतनी मदद नहीं मिली जैसा दूधिया रोशनी में ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाजों को मिली।
ऑस्ट्रेलियाई कप्तान एरोन फिंच ने कहा, ‘हमने 20 से 30 रन कम बनाये। पहला विकेट जल्दी गंवाने के बाद हमें बड़ी साझेदारी करनी चाहिये थी। हमारे गेंदबाजों ने हालांकि शानदार प्रदर्शन किया, उन्होंने लगातार अंतराल पर विकेट लिये।’
No comments:
Post a Comment
If you have any type of news you can contact us.