विंग कमांडर👨‍✈️ अभिनंदन की वतन वापसी 👌आज, वाघा बॉर्डर पर होगा 👏स्‍वागत - NATION WATCH (MAGZINE) (UPHIN-48906)

Latest

Breaking News

[Nation Watch - Magzine - Title Code - UPHIND-48906]

Nation Watch


Friday, March 1, 2019

विंग कमांडर👨‍✈️ अभिनंदन की वतन वापसी 👌आज, वाघा बॉर्डर पर होगा 👏स्‍वागत


पाकिस्‍तानी सेना द्वारा बुधवार को हिरासत में लिए गए भारतीय वायुसेना के विंग कमांडर पायलट अभिनंदन की शुक्रवार को भारत भेजा जाएगा। पाकिस्तान उन्‍हें वाघा बॉर्डर के रास्‍ते भारत को सौंपेगा। इसके लिए वाघा बॉर्डर पर उनके स्‍वागत के लिए जोरदार तैयारी की गई है।

वायुसेना का एक प्रतिनिधिमंडल शुक्रवार को विंग कमांडर अभिनंदन को लेने वाघा सीमा जाएगा, जिन्हें पाकिस्तान ने एक हवाई संघर्ष के दौरान हिरासत में ले लिया था। आधिकारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी। हालांकि यह स्पष्ट नहीं है कि पाकिस्तान अभिनंदन को अंतरराष्ट्रीय रेड क्रॉस को सौंपेगा या भारतीय अधिकारियों को।

यहां देखें वीडियो-📹http://v.duta.us/KALygwAA

इधर अभिनंद को लेने उनके माता-पिता भी वाघा बॉर्डर के लिए रवाना हो गए हैं। उनके माता-पिता जब फ्लाइट से दिल्ली एयरपोर्ट पहुंते तो लोगों ने उनका ताली बजाकर जोरदार स्वागत किया। देर रात करीब डेढ़ बजे वे चेन्नई से दिल्ली पहुंचे और फिर दिल्ली से फ्लाइट चेंज कर अमृतसर निकल गए।

इस बीच पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने दावा किया है कि उन्होंने विंग कमांडर अभिनंदन के परिवार से संपर्क साध उन्हें उनके बेटे की सलामती का मैसेज भिजवाया है। पाकिस्तानी चैनल समा टीवी से बात करते हुए शाह महमूद कुरैशी ने कहा, 'मैंने विंग कमांडर अभिनंदन के परिवार को मैसेज कर कहा है कि उन्हें चिंता करने की जरूरत नहीं है। वो पूरी तरह सुरक्षित है, उन्हें सभी सुविधाएं दी जा रही हैं। अभिनंदन स्वस्थ हैं और उनकी देखभाल हो रही है ।'

No comments:

Post a Comment

If you have any type of news you can contact us.

NATION WATCH -->