24 साल बाद अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट की मेजबानी कर रही राजधानी लखनऊ - NATION WATCH (MAGZINE) (UPHIN-48906)

Latest

Breaking News

[Nation Watch - Magzine - Title Code - UPHIND-48906]

Nation Watch


Monday, November 5, 2018

24 साल बाद अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट की मेजबानी कर रही राजधानी लखनऊ

अन्तर्राष्ट्रीय क्रिकेटरों के धूम-धड़ाके, जोश और जीत के जुनून को अपनी आंखों में कैद करने का नवाबों की नगरी का सपना हकीकत में बदलने ही वाला है। टीम इंडिया और वेस्टइंडीज के सितारों के सोमवार दोपहर तक पहुंच जाने के बाद राजधानी में सिर्फ क्रिकेट, चौके और छक्कों की बात होगी।



24 साल बाद अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट की मेजबानी कर रही राजधानी में लोगों का जुनून चरम पर है। अपने पसंदीदा क्रिकेटरों को सिर्फ टीवी में देखने वाले लखनवी उनकी झलक के लिए बेकरार है। उन्हें भरोसा है कि दिवाली से एक दिन पहले मंगलवार को शाम 7 बजे जब दोनों टीमें इकाना स्टेडियम में उतरेंगी तो खूब धूम-धड़ाका होगा।...

No comments:

Post a Comment

If you have any type of news you can contact us.

NATION WATCH -->