ग्रेटर नोएडा। (शफी मोहम्मद सैफ़ी) जिला कांग्रेस कमेटी गौतमबुद्धनगर के तत्वाधान में एक ज्ञापन जिलाधिकारी के नाम संबोधित दिया गया। इस मौके पर ज्ञापन में जिलाधिकारी को अवगत कराया गया कि जनपद गौतमबुद्धनगर में विभिन्न स्थानों पर किसान अपने बाजिब हकों के लिए आंदोलन कर रहे हैं। ये सभी आंदोलन उन्हीं मांगों को लेकर हो रहे हैं जिन्हें प्राधिकरण व प्रशासन ने अपनी बोर्ड बैठकों में पारित किया है। जिनमें विकसित 10 प्लाट, भूमि अर्जन के एवज में 64 प्रतिशत बढा मुआवजा, स्थानीय युवाओं को कंपनियों में रोजगार तथा विस्थापित किसानों के बच्चों को शिक्षा एवं स्वास्थ्य की मूलभूत सुविधाएं शामिल हैं। इसी प्रकार जेवर तहसील के किसान भी जेवर एयरपोर्ट के निमार्ण के लिए भूमि अधिग्रहण के संशोधित भूमि अधिग्रहण कानून 2013 के व्यवस्थाओं के अनुसार होने की लगातार मांग कर रहे हैं और जिस प्रशासन नही मान रहा है। इन सभी उपरोक्त घटनाक्रमों की जानकारी कांग्रेस पार्टी के प्रदेश व केंद्रीय नेतृत्व को है। ज्ञापन में अवगत कराया गया कि मांगों को लेकर आंदोलन कर रहे किसानों को जेल भेजा गया है, जो स्थानीय युवाओं को रोजगार दिलाने के लिए धरना प्रदर्शन रहे हैं। इसलिए इन सभी बंदी किसानों को बिना शर्त तुरंत रिहा किया जाए और साथ ही उनकी मांगों को सकरात्मक रूप अपना कर हल कराने का कष्ट करें।
इस मौके पर कांग्रेस महासचिव व प्रवक्ता मनोज चौधरी और राहुल नागर, कपिल नंबरदार, नरेश कुमार झा, फिरे सिंह नागर,वीरेदं्र सिंह गुड्डू, धारा सिंह चौहान आदि पदाधिकारी और कार्यकर्तागण उपस्थित रहे। Search This Blog
Breaking News
Nation Watch
Saturday, August 25, 2018
New
कांग्रेस के प्रतिनिधिमंडल ने आंदोलनकारियों को रिहा करने की मांग की
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment
If you have any type of news you can contact us.