महिलाओं के अधिकारों के संबंध में जागरूक करने के उद्देश्य विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन - NATION WATCH (MAGZINE) (UPHIN-48906)

Latest

Breaking News

[Nation Watch - Magzine - Title Code - UPHIND-48906]

Nation Watch


Saturday, August 25, 2018

महिलाओं के अधिकारों के संबंध में जागरूक करने के उद्देश्य विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन



गौतमबुद्धनगर। (शफी मोहम्मद सैफ़ी)  जनपद न्यायाधीश /अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण गौतम बुद्ध नगर के दिशा निर्देशन में तथा नीलू मेनवाल सचिव/  सिविल जज (वरिष्ठ संवर्ग) की अध्यक्षता में महिलाओं के अधिकारों के संबंध में जागरूक करने के उद्देश्य विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन
ग्राम खँगोडा तहसील दादरी के अंतर्गत प्राइमरी स्कूल में आयोजित किया गया विधिक कार्यक्रम के माध्यम से महिलाओं के अधिकार एवं राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण एवं उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा संचालित निशुल्क कानूनी सहायता लोक अदालत एवं समझौता केंद्र आदि के संबंध में जानकारी उपलब्ध कराई गई उस कार्यक्रम में  आरती यादव नायब तहसीलदार दादरी ,कविता पैनल अधिवक्ता,साधना सिन्हा अध्यक्ष महिला शक्ति सामाजिक समिति के अतिरिक्त  जिला विधिक सेवा प्राधिकरण गौतम बुद्ध नगर में नामित प्राविधिक स्वंयसेवक एवं अधिक संख्या में स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

If you have any type of news you can contact us.

NATION WATCH -->