दबंगो ने किया डॉक्टर के ऊपर जानलेवा हमला- आज की सत्ता - NATION WATCH (MAGZINE) (UPHIN-48906)

Latest

Breaking News

[Nation Watch - Magzine - Title Code - UPHIND-48906]

Nation Watch


Thursday, August 2, 2018

दबंगो ने किया डॉक्टर के ऊपर जानलेवा हमला- आज की सत्ता

(संवाददाता) चौधरी राकेश कुमार निर्मल की खास रिपोर्ट


लालगंज/रायबरेली

मामला लालगंज कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत स्थित ग्राम बाल्हेश्वर का पुरवा मजरे ऐहार का है जहां बीती बुधवार की रात करीब दस बजे गांव के ही दबंगों द्वारा मनोज कुमार पुत्र शिरोमणि यादव को बुरी तरह से मारा पीटा गया है। पीड़ित मनोज ने लालगंज कोतवाली में तहरीर देते हुए आरोप लगाया है कि गांव के ही बली कुमार पुत्र बृजपाल लोध, नक्के पुत्र बली कुमार, सत्रोहन पुत्र बृजपाल, मुरली पुत्र कैलाश, कैलाश पुत्र बृजपाल, धइय्या पुत्र बली कुमार, छोटू पुत्र निर्भय रात करीब 10.00 बजे दारू पीकर मेरे दरवाजे पर आकर गंदी-गंदी गालियाँ देने लगे और मेरे मना करने पर उन लोगों ने मुझे लाठी डंडों व लात घूंसों से बुरी तरह मारा जिससे मुझे गंभीर चोंटें आयी हैं तथा मेरे घर के सामने खड़ी मेरी कार यूपी 78 पी 1199 व मोटरसाइकिल यूपी 36 बी 9834 को बुरी तरह क्षतिग्रस्त कर दिया है। साथ ही साथ यह भी बताया कि मोहल्ले के व मेरे किरायेदार अजय पुत्र दूलन दास के आने पर जान से मारने की धमकी देकर चले गए। जब इस मामले की जानकारी लालगंज थाना प्रभारी निरीक्षक संजय मौर्य से ली गयी तो उन्होंने बताया कि मामला संज्ञान में आते ही मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है और उचित कार्यवाही की जा रही है।

No comments:

Post a Comment

If you have any type of news you can contact us.

NATION WATCH -->