जम्‍मू-कश्‍मीर में एक बार फिर पत्‍थरबाजों ने आतंकियों को बचाने की कोशिश की - NATION WATCH (MAGZINE) (UPHIN-48906)

Latest

Breaking News

मुख्तार अंसारी के शव का पंचनामा पूरा, थोड़ी देर में डॉक्टरों का पैनल करेगा पोस्टमार्टम*मुख्तार की मौत के बाद गाजीपुर के मोहम्मदाबाद में लोगों ने किया बाजार बंद का आह्वान*BSF के जवानों ने पंजाब के अमृतसर में ड्रोन किया बरामद*श्रीनगर-जम्मू नेशनल हाईवे पर रामबन के पास सड़क हादसे में 10 लोगों की मौत*बांदा मेडिकल कॉलेज के पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे मुख्तार अंसारी के बेटे*बिहार: महागठबंधन में सीट शेयरिंग पर डील पक्की, दोपहर बाद साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस में होगा ऐलान*BSP सुप्रीमो मायावती ने मुख्तार की मौत पर उठाए सवाल, बोलीं- उच्च स्तरीय जांच जरूरी है*पोस्टमार्टम के बाद मुख्तार के शव को गाजीपुर ले जाने के लिए प्रशासन ने तैयार किया प्लान*लोग राजनैतिक रोटियां सेंकने के लिए कुछ-न-कुछ कहेंगे, मुख्तार की मौत पर बोले कृष्णानंद राय के भतीजे || [Nation Watch - Magazine - Title Code - UPHIND-48906]

Nation Watch


Saturday, August 4, 2018

जम्‍मू-कश्‍मीर में एक बार फिर पत्‍थरबाजों ने आतंकियों को बचाने की कोशिश की



जम्‍मू-कश्‍मीर में एक बार फिर पत्‍थरबाजों ने आतंकियों को बचाने की कोशिश की है। कश्‍मीर के शोपियां जिले में शुक्रवार सुबह से शनिवार सुबह तक चली सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ के दौरान ये पत्‍थरबाज सड़क पर उतर आए। इस दौरान उन्‍होंने सुरक्षाबलों पर पत्‍थर फेंके। सुरक्षा बल पीछे नहीं हटे। मुठभेड़ में पांच आतंकियों को मार गिराया गया। सुरक्षा बलों की जवाबी कार्रवाई में 20 पत्‍थरबाज घायल हुए हैं।

शु‍क्रवार को सुबह से शोपियां के किल्‍लोरा गांव में आतंकियों और सुरक्षा बलों के बीच शुरू हुई मुठभेड़ में शाम तक फायरिंग रुक गई थी। शनिवार सुबह अचानक इलाके में दोबारा फायरिंग होने लगी। इस समय सुरक्षा बल इलाके में तलाशी अभियान तेज किया हुआ था। इसी के बाद पत्‍थरबाजों को जब इसकी सूचना मिली तो वे सड़क पर आ गए। पत्‍थरबाज सुरक्षा बलों पर पत्‍थर बरसाने लगे। इससे सुरक्षा बलों की गाडि़यां क्षतिग्रस्‍त हुईं। साथ ही आतंकियों के खिलाफ ऑपरेशन में भी बाधा आई।

गौरतलब है कि शोपियां में शुक्रवार सुबह से सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच चल रही मुठभेड़ शनिवार को सुबह खत्‍म हो गई है। सुरक्षाबलों ने इलाके से सबसे पहले एक आतंकी का शव हथियार समेत बरामद किया था। मारा गया यह आतंकी लश्‍कर-ए-तैयबा का उमर मलिक है। उसके शव के पास से एक एके-47 बरामद की गई है। वहीं अब तक मुठभेड़ में पांच आतंकियों को ढेर किया गया है। इनके शव भी बरामद कर लिए गए हैं।

No comments:

Post a Comment

If you have any type of news you can contact us.

NATION WATCH -->