रक्षाबंधन के पहले पीएम मोदी ने देश की बेहनो को दिया यह तोहफ़ा.... - NATION WATCH (MAGZINE) (UPHIN-48906)

Latest

Breaking News

[Nation Watch - Magzine - Title Code - UPHIND-48906]

Nation Watch


Thursday, August 23, 2018

रक्षाबंधन के पहले पीएम मोदी ने देश की बेहनो को दिया यह तोहफ़ा....



रक्षाबंधन पर देश की बहनों के सपनों को साकार करते हुए पीएम मोदी ने आज गुजरात के बाडनगर में आवास योजना के लाभार्थियों से मुलाकात की. उन्होंने लाभार्थियों को उनके नए घरों की चाबियां सौंपी. खास बात यह है कि सभी आवास परिवार की महिलाओं और बहनों के नाम पर हैं. यानि यह मोदी की ओर से बहनों के लिए तोहफा था.

अपने संबोधन में भी उन्होंने कहा कि एक बहन के लिए भाई की तरफ से इससे अच्छा उपहार नहीं हो सकता. उन्होंने कहा कि पहले भी सरकारें रहीं, आदिवासी मुख्यमंत्री भी रहे. जब मैं नया-नया मुख्यमंत्री बना और आदिवासी गांवों में गया तो देखा कि पानी की टंकी है, लेकिन पानी नहीं था. इन गांवों को पानी देने का सौभाग्य भी मुझे मिला.

पीएम मोदी ने कहा कि गुजरात सरकार 'हर घर जल' का जो अभियान चला रही है, मुझे उसपर गर्व है. दिल्ली से एक रुपया निकलता है तो गरीब के घर में 100 पैसे पहुंच जाते हैं. इस सरकार में हिम्मत है और मैं पूरे विश्वास से किसी से भी पूछ सकता हूं कि आपको किसी को रिश्वत तो नहीं देनी पड़ी.

No comments:

Post a Comment

If you have any type of news you can contact us.

NATION WATCH -->