दादरी में पुलिस और बदमाश की मुठभेड़ , एक बदमाश को लगी गोली,गिरफ्तार - NATION WATCH (MAGZINE) (UPHIN-48906)

Latest

Breaking News

[Nation Watch - Magzine - Title Code - UPHIND-48906]

Nation Watch


Sunday, August 19, 2018

दादरी में पुलिस और बदमाश की मुठभेड़ , एक बदमाश को लगी गोली,गिरफ्तार




गौतमबुद्धनगर ।(शफी मोहम्मद सैफ़ी)जनपद पुलिस द्वारा अपराधियो के विरूद्ध चलाये जा रहे निरन्तर अभियान के अन्तर्गत दिनांक 19.08.2018 को थाना दादरी पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर पुलिस मुठभेड के उपरान्त घोडी बछेडा गांव से आगे डीआईएमसी के पास से एक शातिर अभियुक्त अनिल उर्फ अन्नु पुत्र सुखपाल नि0 ग्राम सिरसा थाना ग्रेटर नोएडा जिला गौतमबुद्धनगर हाल नि0 तैमूर नगर थाना न्यू फ्रैण्डस दिल्ली को गिरफ्तार किया गया है।अभियुक्त के बाय पैर में पुलिस द्वारा की गयी जवाबी फायरिंग में गोली लगने के कारण घायल हो गया है जिसको उपचार हेतु जिला अस्पताल रवाना किया गया है।गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से एक तमंचा 315 बोर व एक पिस्टल तथा एक मोटर साइकिल पैशन प्रो0 न0 यूपी 16 एक्स 1854 बरामद की गयी है।

No comments:

Post a Comment

If you have any type of news you can contact us.

NATION WATCH -->