न्याय पाने के लिए डीएम के द्वार पर करती रही इंतजार - aaj ki satta - NATION WATCH (MAGZINE) (UPHIN-48906)

Latest

Breaking News

दुमका पेट्रोल कांड: कोर्ट ने दोषियों को आजीवन कारावास की सजा सुनाई*शिवसेना (शिंदे गुट) में शामिल हुए गोविंदा, लड़ सकते हैं लोकसभा चुनाव*'डराना-धमकाना कांग्रेस की संस्कृति', CJI को वकीलों की चिट्ठी पर बोले पीएम मोदी*विस्थापित कश्मीरी पंडित अब कर सकेंगे मतदान, EC ने जारी की अधिसूचना*बिहार में 16 लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ेगी ओवैसी की AIMIM पार्टी*अरविंद केजरीवाल की पत्नी बोलीं- CM की तबीयत खराब है, शुगर लेवल भी हाई*दिल्ली CM केजरीवाल को नहीं मिली कोर्ट से राहत, 1 अप्रैल तक बढ़ी ईडी रिमांड*केजरीवाल की सेहत ठीक नहीं, उन्हें परेशान किया जा रहा: सुनीता केजरीवाल || [Nation Watch - Magazine - Title Code - UPHIND-48906]

Nation Watch


Thursday, August 2, 2018

न्याय पाने के लिए डीएम के द्वार पर करती रही इंतजार - aaj ki satta




झांसी। जब तक उसे न्याय नहीं मिलेगा वह यहां से नहीं जायेगी। यह कहना है उस वृद्धा का। जिसने झांसी जिलाधिकारी की चौखट पर बैठकर न्याय पाने के लिए घंटों इंतजार किया। हालांकि उसे किसी प्रकार आवश्वासन देते हुए समझाया और अपने घर के लिए रवाना किया।

झांसी जिलाधिकारी कार्यालय के दरवाजे के बाहर बैठी महिला श्रीमती हंसमुखी बबीना थानान्तर्गत सिमरावारी की रहने वाली है। महिला का कहना है कि उसके पुराने मकान का मुकदमा परगना मजिस्ट्रेट के यहां चल रहा था। जिसे वह जीत चुकी है। इसके बाद भी गांव के रहने वाले दबंग कब्जा करने के प्रयास में लगे हुए है। उन्होंने मकान में रखा ट्रैक्टर भी गायब कर दिया है। जिसका आज तक कोई भी सुराग नहीं लगा। कई बार इसकी शिकायत थाने की पुलिस से की गई। लेकिन कोई हल नहीं निकला। परेशान होकर उसने जिलाधिकारी से न्याय की गुहार लगाई है। 

रिपोर्ट: उदय नारायण कुशवाहा (झांसी)

No comments:

Post a Comment

If you have any type of news you can contact us.

NATION WATCH -->