जनपद के ब्लॉक ललौरीखेड़ा क्षेत्र के गांव रूपपुर कृपा में दुलारो देवी का परिवार झोपडी में रहकर अपनी जिंदगी बसर कर रहा है। दुलारो देवी के दो पुत्र गुड्डू और वीरपाल है। बड़ा पुत्र गुड्डू मानसिक  रूप से विक्षिप्त है , वीरपाल अभी नावालिग है। दुलारो देवी की उपेक्षित गरीबी के कारण उसकी बड़ी पुत्री नरैनी देवी को उसकी ससुराल बालों ने भी अपनाना बंद कर दिया तो दुलारो पर उसका भी बोझ आन पड़ा।
प्रधानपति भागीरथ ने विधवा दुलारो की विधवा पेंशन को भी सत्यापनकर्ता से निरस्त करा दिया। उज्ज्वला योजना , विकलांग पेंशन , शौचालय , सोलर लाइट , अंत्योदय राशनकार्ड सहित भारत व उत्तर प्रदेश में संचालित किसी भी योजना का लाभ इस विधवा के परिवार को नहीं मिला है। खेती के नाम पर एक गज जमीन नहीं है। ऐसे में चार बच्चों व खुद के बूढ़े शरीर का भरण पोषण यह विधवा कैसे कर रही होगी , इसका अंदाजा योगी और मोदी भी नहीं लगा सके , जिस कारण विधवा को योगी सरकार द्वारा संचालित किसी भी योजना का लाभ नहीं दिया गया।
आज को सत्ता- पवन सक्सेना पीलीभीत।
प्रधानपति भागीरथ ने विधवा दुलारो की विधवा पेंशन को भी सत्यापनकर्ता से निरस्त करा दिया। उज्ज्वला योजना , विकलांग पेंशन , शौचालय , सोलर लाइट , अंत्योदय राशनकार्ड सहित भारत व उत्तर प्रदेश में संचालित किसी भी योजना का लाभ इस विधवा के परिवार को नहीं मिला है। खेती के नाम पर एक गज जमीन नहीं है। ऐसे में चार बच्चों व खुद के बूढ़े शरीर का भरण पोषण यह विधवा कैसे कर रही होगी , इसका अंदाजा योगी और मोदी भी नहीं लगा सके , जिस कारण विधवा को योगी सरकार द्वारा संचालित किसी भी योजना का लाभ नहीं दिया गया।
आज को सत्ता- पवन सक्सेना पीलीभीत।
 

 
 
 
 
 
 Posts
Posts
 
 
 
 
No comments:
Post a Comment
If you have any type of news you can contact us.