योगी की गेंहू खरीद में करोड़ों की उपज पर डाका , पीड़ितों की डीएम आवास पर आत्महत्या करने की धमकी।- AAJ KI SATTA - NATION WATCH (MAGZINE) (UPHIN-48906)

Latest

Breaking News

[Nation Watch - Magzine - Title Code - UPHIND-48906]

Nation Watch


Tuesday, August 7, 2018

योगी की गेंहू खरीद में करोड़ों की उपज पर डाका , पीड़ितों की डीएम आवास पर आत्महत्या करने की धमकी।- AAJ KI SATTA



पीलीभीत। गेहूं खरीद में जिले के दर्जनों किसानों के गेहूं पर सरकारी मशीनरी की मिलीभगत से करोड़ों के गेहूं पर डांका डालने में राइस मिलर कामयाब हो गया।जिला प्रशासन के ढुलमुल रबैये से पीड़ित किसान आत्महत्या करने को विवश हो चुके हैं। किसानों ने जिला प्रशासन को २० अगस्त तक का अल्टीमेटम दिया है। किसानों ने जिलाधिकारी कार्यालय के बाहर धरना देकर प्रदर्शन किया और कहा कि निर्धारित समय के भीतर उनकी फसल का मूल्य नही दिलाया गया तो वह जिलाधिकारी आवास के बाहर खड़े पेड़ों से लटककर आत्महत्या करेंगे , जोकि प्रदेश सरकार व भारत सरकार के लिए एक नजीर बनेगी।
वहीँ जिलाधिकारी अखिलेश कुमार मिश्रा ने इस मुद्दे पर चुप्पी साध ली । पीड़ित किसान उनसे मिलने को तरसते रहे लेकिन जिलाधिकारी ने उनसे मिलना उचित नही समझा। वह कार्यालय से उठकर कोर्ट में व्यस्त हो गए । किसानों का मांग पत्र लेने के लिए अपर जिलाधिकारी बृज किशोर को किसानों के समक्ष भेजा । किसान जिलाधिकारी को मांगपत्र देने पर अड़े रहे , लेकिन जिलाधिकारी नही आये। जिला प्रशासन को दी गई चेतावनी में किसानों ने कहा कि वह २१ अगस्त को जिलाधिकारी कार्यालय के बाहर आर – पार की लड़ाई लड़ने के लिए आंदोलन करेंगे।
आज की सत्ता- पवन सक्सेना पीलीभीत

No comments:

Post a Comment

If you have any type of news you can contact us.

NATION WATCH -->