कटरा 5 अगस्त (रोहित शर्मा) अतिक्रमण को लेकर आज केंद्रीय मंत्री डॉ जितेंद्र सिंह के साथ कटरा नगर वासियों द्वारा बैठक की गई और नगर वासियों को आ रही समस्याओं के बारे में पूर्व मंत्री जुगल किशोर ने अवगत कराया इस पर केंद्रीय मंत्री डॉ जितेंद्र सिंह द्वारा कटरा नगर वासियों को आश्वासन दिया और यकीन दिलाने की कोशिश की उन्होंने प्रशासनिक उच्च अधिकारियों के साथ बात कर ली है कोई किसी किस्म की जबरदस्ती लोगों के साथ नहीं की जाएगी और नगर वासियों को विश्वास में लेकर ही अतिक्रमण को लेकर आगे का काम किया जाएगा साथ ही अतिक्रमण को लेकर सोमवार को डिविजनल कमिश्नर के साथ बैठक करके इस मुद्दे पर चर्चा करेंगे। इसके अलावा बारीदारों ने भी केंद्रीय मंत्री डॉ जितेंद्र सिंह से मुलाकात की और जल्द ही उनके मसले को हल करने को कहा बारीदरों का कहना है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा आश्वासन दिया गया था कि बारीदारो के मुद्दे को हल किया जाएगा।वही इस अवसर पर पूर्व राज्यमंत्री अजय नंदा, कांग्रेस नेता एवं पूर्व मंत्री जुगल किशोर शर्मा, ए,एसपी नरेश सिंह, तहसीलदार मोहित रैना, बाबूराम दुबे, कुलदीप दुबे, अमरीश मगोत्रा, वीरेंद्र केसर, शाम लाल पंडित, शशि गुप्ता, शेर सिंह, रविंद्र सिंह नग, प्रभात सिंह मंगली,सहित अन्य स्थानीय नागरिको मैं बैठक में भाग लिया।
कटरा 5 अगस्त
बैठक में अपनी अपनी बात रखते हुए केंद्रीय मंत्री डॉक्टर जितेंद्र सिंह, पूर्व राज्य मंत्री अजय नंदा, पूर्व मंत्री जुगल किशोर शर्मा एवं बैठक में मौजूद नगरवासी।
No comments:
Post a Comment
If you have any type of news you can contact us.