गौतमबुद्धनगर। (शफी
मोहम्मद सैफ़ी) सिम्बीओसिस लॉ स्कूल , सेक्टर 62, नोएडा में जिला विधिक प्राधिकरण के साथ मिलकर अपने लीगल एड सेंटर के 35 वॉलंटियरस का प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया। इस शिविर की मुख्य अतिथि, नीलू मेनवाल (सिविल जज, सीनियर डिविजन एवं सचिव जिला विधिक प्राधिकरण, गौतमबुद्ध नगर) ने असिस्टेंट प्रोफेसर अंकुर शर्मा (हेड, लीगल एड सेन्टर, सिम्बीओसिस लॉ स्कूल, नोएडा) के साथ मिलकर वॉलंटियरस को सम्बोधित किया और उन्हें समाज के प्रति अपने पेशेवर कर्तव्यों के बारे में याद दिलाया। नीलू मेनवाल ने राष्ट्रीय कानूनी सेवा प्राधिकरण और जिला कानूनी सेवा प्राधिकरण कि सेवाओं पे रोशनी डाली। साथ ही साथ उन्होने और मुद्दों के अलावा घरेलू विवादों को प्रेम और सूझबूझ सहित सुलझाने और लोक अदालत एवं मीडियेशन सेंटर की अहम भूमिका के बारे में जानकारी दी। तत्पश्यात को-कनवीनर शाश्वत ने वॉलंटियरस को विधिक सेवा प्राधिकरण अधिनियम के बारे मे समझाया और को-कनवीनर प्रणव ने वॉलंटियरस को उनकी जिम्मेदारियों और उत्तरदायित्व से अवगत कराया। नीलू मेनवाल ने जिला विधिक प्राधिकरण की तरफ से वॉलंटियरस का मार्ग दर्शन किया और उनको आगे बढ़ने मे पूर्ण सहायता प्रदान करने का वादा किया। अंकुर शर्मा ने स्वयंसेवकों से आग्रह किया कि वे न्याय के लिए इस प्रयास में समाज के हाशिए वाले वर्ग की सेवा के लिए प्रतिबद्ध हो. इस शिविर में वॉलंटियरस ने खूब उत्साहपूर्वक भाग लिया और मुफ्त कानूनी सेवा प्रदान करने का संकल्प लिया।
No comments:
Post a Comment
If you have any type of news you can contact us.