गौतमबुद्धनगर।(शफी
मोहम्मद सैफ़ी) एनईए सभागार मे नोएडा विकास मंच के तत्वावधान मे नोएडा शहर की अलग-अलग क्षेत्र मे 25 प्रतिभाओं को नोएडा गौरव सम्मान से सम्मानित किया। कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि-अतुल चतुर्वेदी पूर्व सचिव भारत सरकार थे व अघ्यक्षता फोनरवा के अघ्यक्ष एन०पी०सिह ने की और संचालन चेतना मंच के संपादक रामपाल सिह रघुवंशी ने किया।कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि मा० अतुल चतुर्वेदी व मंच के अघ्यक्ष जोगिन्दर सिह अवाना व संरक्षक हरीश चौधरी ने शहर की 25 प्रतिभाओं को स्मृति चिन्ह व राजस्थानी पगड़ी व शाल पहनाकर भारतीय प्रशासनिक सेवा से अमोल श्रीवास्तव ( आई०ए०एस०) पूजा अवाना (आई०पी०एस०) अनुकरणीय सराहनीय सेवा से आर० के० चतुर्वेदी ( सेवानिवृत्त आई०पी०एस०) पुलिस महानिरीक्षक उ० प्र०, ज्ञानेन्द्र सिह अवाना (सेवानिवृत्त पुलिस उपायुक्त दिल्ली पुलिस), पत्रकार सराहनीय सेवा से विनोद अग्निहोत्री (सलाहकार संपादक अमर उजाला समूह), व ललित विजय दैनिक जागरण,उधोगपति सराहनीय सेवा से विपिन मल्लहन( अघ्यक्ष एन०ई०ए०),खेल क्षेत्र मे परविन्दर अवाना ( चेयरमैन डी०डी०सी०ए०), सुबोध यादव (अंतरराष्ट्रीय पहलवान), अर्जुन भाटी (जूनियर गोल्फ वर्ल्ड चैम्पियन), अर्शवंत श्रीवास्तव( यूरोपियन किडस गोल्फ चैम्पियनशिप) चिकित्सा सराहनीय सेवा से , डा० वी०के०गुप्ता (सुमित्रा अस्पताल), समाजसेवी सराहनीय सेवा से अनूप खन्ना ( संचालनकर्ता दादी माँ रसोई), डा०यतेन्द्र कुलश्रेष्ठ शिक्षा क्षेत्र सराहनीय सेवा से मूलचंद चौधरी (संस्थापक सिटी पब्लिक स्कूल), सांस्कृतिक क्षेत्र सराहनीय सेवा से श्री संदीप मारवाह( प्रबंध निदेशक, एशियन अकादमी फ़िल्म एंव टेलिविज़न) व मा० ब्रह्मपाल नागर अंतरराष्ट्रीय लोक गायक चौ० बाली सिह किसान नेता, चौ० मटरू नागर किसान नेता को सम्मानित किया।
मोहम्मद सैफ़ी) एनईए सभागार मे नोएडा विकास मंच के तत्वावधान मे नोएडा शहर की अलग-अलग क्षेत्र मे 25 प्रतिभाओं को नोएडा गौरव सम्मान से सम्मानित किया। कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि-अतुल चतुर्वेदी पूर्व सचिव भारत सरकार थे व अघ्यक्षता फोनरवा के अघ्यक्ष एन०पी०सिह ने की और संचालन चेतना मंच के संपादक रामपाल सिह रघुवंशी ने किया।कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि मा० अतुल चतुर्वेदी व मंच के अघ्यक्ष जोगिन्दर सिह अवाना व संरक्षक हरीश चौधरी ने शहर की 25 प्रतिभाओं को स्मृति चिन्ह व राजस्थानी पगड़ी व शाल पहनाकर भारतीय प्रशासनिक सेवा से अमोल श्रीवास्तव ( आई०ए०एस०) पूजा अवाना (आई०पी०एस०) अनुकरणीय सराहनीय सेवा से आर० के० चतुर्वेदी ( सेवानिवृत्त आई०पी०एस०) पुलिस महानिरीक्षक उ० प्र०, ज्ञानेन्द्र सिह अवाना (सेवानिवृत्त पुलिस उपायुक्त दिल्ली पुलिस), पत्रकार सराहनीय सेवा से विनोद अग्निहोत्री (सलाहकार संपादक अमर उजाला समूह), व ललित विजय दैनिक जागरण,उधोगपति सराहनीय सेवा से विपिन मल्लहन( अघ्यक्ष एन०ई०ए०),खेल क्षेत्र मे परविन्दर अवाना ( चेयरमैन डी०डी०सी०ए०), सुबोध यादव (अंतरराष्ट्रीय पहलवान), अर्जुन भाटी (जूनियर गोल्फ वर्ल्ड चैम्पियन), अर्शवंत श्रीवास्तव( यूरोपियन किडस गोल्फ चैम्पियनशिप) चिकित्सा सराहनीय सेवा से , डा० वी०के०गुप्ता (सुमित्रा अस्पताल), समाजसेवी सराहनीय सेवा से अनूप खन्ना ( संचालनकर्ता दादी माँ रसोई), डा०यतेन्द्र कुलश्रेष्ठ शिक्षा क्षेत्र सराहनीय सेवा से मूलचंद चौधरी (संस्थापक सिटी पब्लिक स्कूल), सांस्कृतिक क्षेत्र सराहनीय सेवा से श्री संदीप मारवाह( प्रबंध निदेशक, एशियन अकादमी फ़िल्म एंव टेलिविज़न) व मा० ब्रह्मपाल नागर अंतरराष्ट्रीय लोक गायक चौ० बाली सिह किसान नेता, चौ० मटरू नागर किसान नेता को सम्मानित किया।
No comments:
Post a Comment
If you have any type of news you can contact us.