समाजवादी पार्टी ने इलेक्ट्रोनिक चैनल पर 24 लोगों के पैनल को समाजवादी पार्टी का पक्ष प्रस्तुत करने हेतु किया प्राधिकृत, गौतम बुद्ध नगर के राजकुमार भाटी भी शामिल। - NATION WATCH (MAGZINE) (UPHIN-48906)

Latest

Breaking News

[Nation Watch - Magzine - Title Code - UPHIND-48906]

Nation Watch


Monday, August 27, 2018

समाजवादी पार्टी ने इलेक्ट्रोनिक चैनल पर 24 लोगों के पैनल को समाजवादी पार्टी का पक्ष प्रस्तुत करने हेतु किया प्राधिकृत, गौतम बुद्ध नगर के राजकुमार भाटी भी शामिल।




लखनऊ। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव द्वारा समाजवादी पार्टी के 24 लोगों की टीम लिस्ट को मेट्रो निक चैनल पर समाजवादी पार्टी का पक्ष प्रस्तुत करने हेतु अधिकृत किया है उन्होंने उनका कहना है कि मीडिया चैनल पर परिचर्चा हेतु समाजवादी पार्टी का पक्ष प्रस्तुत करने की आवश्यकता हो तब कृपया केवल इस अधिकृत पैनल से ही संपर्क करने का कष्ट करें इसके अतिरिक्त कोई अन्य पार्टी का पक्ष रखने के लिए अधिकृत नहीं है इस पैनल में राजीव राय, जूही सिंह, नवेद सिद्दीकी, जगदेव सिंह यादव, उदय वीर सिंह ,घनश्याम तिवारी, सुनील सिंह यादव ,संजय लाठर,  सय्यद अब्बास अली जैदी, राजपाल कश्यप, वंदना सिंह, शवेंद्र विक्रम सिंह ,नासिर सलीम, अनुराग भदौरिया, अब्दुल हफीज गांधी, पवन पांडे, प्रो .अली खान महमूदाबाद, निधि यादव, राजकुमार भाटी, ऋचा सिंह, मनोज राय धुपचंडी, जितेंद्र उर्फ जीतू वर्मा, फैजान अली किदवई,  रामप्रसाद प्रताप सिंह हैं। 

No comments:

Post a Comment

If you have any type of news you can contact us.

NATION WATCH -->