सिद्धार्थनगर- बच्चों से भरी स्कूली बस तालाब में पलटने से 22 बच्चे घायल - NATION WATCH (MAGZINE) (UPHIN-48906)

Latest

Breaking News

[Nation Watch - Magzine - Title Code - UPHIND-48906]

Nation Watch


Tuesday, August 7, 2018

सिद्धार्थनगर- बच्चों से भरी स्कूली बस तालाब में पलटने से 22 बच्चे घायल


सिद्धार्थनगर- उसका बाजार स्थित खैरा गाँव के पास लगभग 8 बजे बच्चों से भरी  स्कूली बस तालाब में पलटने से 22 बच्चे घायल। सभी घायल बच्चों को अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां कई की हालत गंभीर बताया जा रहा है । मौके पर जिलाधिकारी और पुलिस कप्तान पहुँच कर घटना स्थल का जायजा लिया और घायलों को अस्पताल भेजा।

जानकारी के मुताबिक उसका बाजार के पकड़ी में स्थित ज्ञानेंद्र इंटर कालेज की बस रोज की तरह बच्चो को लेने के लिए उसका बाज़ार के आस पास से होकर खैरा गाँव से बच्चो को लेकर अगले स्थान पर जा रही थी। बस में 45 बच्चे सवार थे कि  लगभग 8 बजे  गांव के थोड़ी ही दूर जाते ही बस अनियंत्रित हो गई और सड़क किनारे गहरे तालाब में जा गिरी। बस में बैठे सभी बच्चे पानी मे डूबने लगे जिसके बाद वहां हाहाकार मच गया ।ग्रामीणों ने किसी तरह सभी बच्चों को सुरक्षित निकला और बस को jcv से बाहर निकाला गया। सूचना पाकर मोके पर जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक आननफानन में मौके पर पहुँच कर मौके का जायजा लेते हुए सभी घायल 22 बच्चो को अस्पताल पहुचाया। वर्तमान में अस्पताल पर बच्चों के रोते बिलखते परिजनों की भीड़ जमा है। हर तरफ चीख पुकार मची हुई है। बता दे कि उक्त घटना के बाद भी प्रशासन की कुम्भकर्णी नींद नही टूट रही है।स्कूल संचालक शिक्षा व परिवहन विभाग के संरक्षण में अनफिट स्कूलों के वाहन सड़को पर फर्राटे भर रहे हैं। अगर ऐसे ही रहा तो कभी भी बड़ी दुर्घटना हो सकती है जिसमे सैकड़ो मासूम की जान भी जा सकती है।

No comments:

Post a Comment

If you have any type of news you can contact us.

NATION WATCH -->