आम जनता को बड़ी राहत मिली है. पिछले दो हफ्तों से बढ़ रहे पेट्रोल-डीजल के दामों में आज कटौती की गई है. इसके पहले 11 जुलाई और 15 जुलाई को पेट्रोल-डीजल के दामों को स्थिर रखा गया था. आज (16 जुलाई) पेट्रोल के दाम में 11 पैसे और डीजल के दाम में 15 पैसे की कटौती की गई है. जहां डीजल के दामों में ज्यादा कटौती देखने को मिली. वहीं कमोबेश पेट्रोल के दाम में कम कटौती हुर्इ है.
पेट्रोल डीजल के नए दाम आज सुबह 6 बजे से पूरे देश में प्रभावी हो गए हैं. आज देश के चारों महानगरों में पेट्रोल के दाम में कटौती की गई है. देश की राजधानी दिल्ली में पेट्रोल के दाम में 11 पैसे प्रति लीटर की कटौती देखने को मिली. जिसके बाद दिल्ली के लोगों के लिए पेट्रोल के दाम 76.84 रुपए प्रति लीटर हो गए हैं.
वहीं कोलकाता में पेट्रोल के दाम में 10 पैसे प्रति लीटर की कमी की गई है. कोलकाता में पेट्रोल के दाम 79.51 रुपए प्रति लीटर हो गए हैं. मुंबर्इ आैर चेन्नर्इ में भी पेट्रोल के दाम में 11 पैसे प्रति लीटर की कमी की गई है. इसके बाद मुंबर्इ में 84.22 रुपए प्रति लीटर आैर चेन्नर्इ में 79.76 रुपए प्रति लीटर पेट्रोल मिल रहे हैं.
इसके अलावा डीजल में पेट्रोल से ज्यादा कटौती हुर्इ है. दिल्ली में डीजल के दाम में 14 पैसे प्रति लीटर कमी की गई है. इसके बाद डीजल की कीमत 67.47 रुपए प्रति लीटर हो गर्इ है. कोलकाता में 13 पैसे प्रति लीटर की कमी देखने को मिली. जिससे डीजल के दाम काेलकाता में 71.03 रुपए प्रति लीटर हो गए हैं.
मुंबर्इ आैर चेन्नर्इ में डीजल के दाम में सबसे ज्यादा 15 पैसे प्रति लीटर कमी देखने को मिली है. जिसकी वजह से मुंबर्इ में डीजल के दाम 72.65 रुपए प्रति लीटर आैर चेन्नर्इ में डीजल के दाम 72.28 रुपए प्रति लीटर हो गए हैं.
पेट्रोल डीजल के नए दाम आज सुबह 6 बजे से पूरे देश में प्रभावी हो गए हैं. आज देश के चारों महानगरों में पेट्रोल के दाम में कटौती की गई है. देश की राजधानी दिल्ली में पेट्रोल के दाम में 11 पैसे प्रति लीटर की कटौती देखने को मिली. जिसके बाद दिल्ली के लोगों के लिए पेट्रोल के दाम 76.84 रुपए प्रति लीटर हो गए हैं.
वहीं कोलकाता में पेट्रोल के दाम में 10 पैसे प्रति लीटर की कमी की गई है. कोलकाता में पेट्रोल के दाम 79.51 रुपए प्रति लीटर हो गए हैं. मुंबर्इ आैर चेन्नर्इ में भी पेट्रोल के दाम में 11 पैसे प्रति लीटर की कमी की गई है. इसके बाद मुंबर्इ में 84.22 रुपए प्रति लीटर आैर चेन्नर्इ में 79.76 रुपए प्रति लीटर पेट्रोल मिल रहे हैं.
इसके अलावा डीजल में पेट्रोल से ज्यादा कटौती हुर्इ है. दिल्ली में डीजल के दाम में 14 पैसे प्रति लीटर कमी की गई है. इसके बाद डीजल की कीमत 67.47 रुपए प्रति लीटर हो गर्इ है. कोलकाता में 13 पैसे प्रति लीटर की कमी देखने को मिली. जिससे डीजल के दाम काेलकाता में 71.03 रुपए प्रति लीटर हो गए हैं.
मुंबर्इ आैर चेन्नर्इ में डीजल के दाम में सबसे ज्यादा 15 पैसे प्रति लीटर कमी देखने को मिली है. जिसकी वजह से मुंबर्इ में डीजल के दाम 72.65 रुपए प्रति लीटर आैर चेन्नर्इ में डीजल के दाम 72.28 रुपए प्रति लीटर हो गए हैं.
No comments:
Post a Comment
If you have any type of news you can contact us.