प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राज बब्बर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने गुनाहों को छिपाने के लिए ‘बीमार’ आदमी की गवाही ले रहे हैं। उनका इशारा राज्यसभा सदस्य अमर सिंह की तरफ था। कहा कि केंद्र सरकार के पास राफेल सौदे में हुई गड़बड़ियों का कोई जवाब नहीं है। भाजपा विपक्षी पार्टियों के महागठबंधन से भयभीत है।
सोमवार को राज बब्बर प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में संवाददाताओं से मुखातिब थे। उन्होंने कहा, मोदी राजधानी में उद्योगपतियों की नुमाइश लगाकर झूठे सब्जबाग दिखाने की कोशिश कर रहे हैं। जबकि, पिछली दो सरकारों में आए 90 हजार करोड़ के निवेश प्रस्तावों के हश्र पर कुछ नहीं बोले। आयोजन के लिए 40 मर्सिडीज गाड़ियां किराए पर ली गई थीं।...
No comments:
Post a Comment
If you have any type of news you can contact us.