- NATION WATCH - बदलते भारत की आवाज़ (MAGZINE)

Latest

Advertise With Us:

Advertise With Us:
NationWatch.in

Search This Blog

Breaking News

यूपी बोर्ड में 10वीं में 89.55% और 12वीं में 82.60% स्टूडेंट्स हुए पास*'हम अग्निवीर योजना को खत्म कर देंगे...', बिहार के भागलपुर में बोले राहुल गांधी*PM नरेंद्र मोदी का राहुल गांधी पर निशाना, बोले- कांग्रेस के शहजादे को वायनाड में भी संकट दिख है*नरेंद्र मोदी का सोनिया गांधी पर तंज, बोले- 'विपक्षी लोग चुनाव लड़ने को तैयार नहीं है'*'ज्यादा मतदान लोकतंत्र की ताकत', नांदेड़ में बोले पीएम नरेंद्र मोदी*प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महाराष्ट्र के नांदेड़ में जनसभा को किया संबोधित*असम 10वीं बोर्ड परीक्षा का परिणाम घोषित, 75.7% विद्यार्थी हुए पास*दिल्ली: राष्ट्रीय प्रवक्ता जयवीर शेरगिल के साथ बीजेपी कार्यालय पहुंचे तेजिंदर सिंह बिट्टू*MP: भोपाल में कई कांग्रेसी नेताओं और कार्यकर्ताओं ने ज्वाइन की BJP*AAP नेता सिसोदिया की जमानत याचिका पर राउज एवेन्यू कोर्ट ने सुरक्षित रखा फैसला*ओडिशा नाव हादसा: रेस्क्यू टीम ने बरामद किए 6 और शव, मरने वालों की संख्या हुई सात*पंजाब में कांग्रेस को बड़ा झटका, तेजिंदर सिंह बिट्टू कांग्रेस छोड़ थामेंगे BJP का दामन*एलन मस्क का भारत दौरा फिलहाल टला, 21-22 अप्रैल को आने वाले थे टेस्ला के सीईओ || [Nation Watch - Magazine - Title Code - UPHIND-48906]

Nation Watch


Monday, July 2, 2018

ढाई साल से मदरसा शिक्षकों को नहीं मिला मानदेय


-जिले के 231 शिक्षकों को मानदेय देने के लिए चाहिए साढ़े सात करोड़
देवरिया

मदरसों में तैनात आधुनिक शिक्षकों को ढाई साल से मानदेय नहीं मिला है। मानदेय नहीं मिलने से शिक्षक जेवर गिरवी रख कर खर्च चलाने को मजबूर हैं। आर्थिक तंगी में जी रहे जिले के 231 मदरसा शिक्षकों का बकाया मानदेय भुगतान के लिए साढ़े सात करोड़ रुपए चाहिए।

मदरसों में दीनी तालीम के साथ हिन्दी, गणित, विज्ञान सामाजिक विषय और कम्प्यूटर आदि विषय को पढ़ाने के लिए पोस्ट ग्रेजुएट और ग्रेजुएट शिक्षक नियुक्त किए गए। जनपद में पंजीकृत 89 मदरसों में 231 शिक्षकों को दुनियावी तालीम देने का जिम्मा सौंपा गया। पोस्ट ग्रेजुएट शिक्षकों को केन्द्रांश और राज्यांश मिलकर 15 हजार और ग्रेजुएट 8 हजार रुपए मानदेय देने की व्यवस्था की गई। वर्ष 2015 के अंत तक तो सब कुछ ठीक ठाक चलता रहा लेकिन इसके बाद से केन्द्रांश का आना बंद हो गया। प्रदेश सरकार से भी वर्ष 2017 तक राज्यांश मिला। अब छह महीने से वो भी बंद पड़ा है। एहसानुल्लाह सिद्दिकी कहते हैं कि पिछले एक वर्ष से केन्द्रांश आने की बात कही जा रही है लेकिन आखिर में नतीजा सिफर ही निकलता है। मो जिकरुल्लाह मंसूरी कहते हैं कि ढाई साल से मानदेय नहीं मिलने से उधारी मिलना भी बंद हो गया है। अब तो जेवर गिरवी रख खर्च चलाने के अलावा कोई चारा नहीं बचा है। राजन कुमार कहते हैं कि मानदेय नहीं मिलने से तंगहाली ने जिंदगी की रफ्तार धीमी कर दी है। किसी तरह उधार व्यवहार लेकर गाड़ी आगे बढ़ाई जा रही है।
कोट

मदरसा के आधुनिक शिक्षकों के मानदेय के लिए सरकार को डिमांड भेज दिया गया है। धनराशि मिलते ही शिक्षकों के खाते में भेज दी जाएगी।
नीरज कुमार अग्रवाल, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी

No comments:

Post a Comment

If you have any type of news you can contact us.

AD

Prime Minister Narendra Modi at the National Creators' Awards, New Delhi

NATION WATCH -->