मुंबई। प्रसिद्ध कॉमेडी सीरियल तारक मेहता का उल्टा चश्मा के मशहूर कॉमेडियन डॉ. हंसराज हाथी का निधन हो गया है
विदित हो कि टीवी के कॉमेडी शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा में डॉ. हंसराज हाथी का किरदार निभाने वाले अभिनेता
कवि कुमार आजाद बिहार के सासाराम के गौरक्षणी मुहल्ले के निवासी थे। प्राप्त जानकारी के अनुसार
49 वर्षीय कवि कुमार को दिल का दौरा आया, जिसके बाद वे नहीं रहे। कॉमेडी सीरियल तारक मेहता का उल्टा चश्मा मे डॉ. हंसराज हाथी गोकुलधाम सोसाइटी के ऐसे सदस्य थे। जिनसे हर कोई प्यार करता था। वे दर्शकों के साथ ही पूरी सोसाइटी के चहेते थे।मूल रूप से सासाराम के गौरक्षणी निवासी कवि कुमार आजाद का बचपन बेहद मुफलिसी में गुजरा था। जहां आर्थिक तंगी से जूझते हुए वे 1996 में मुंबई का रूख किए। कवि कुमार आजाद ने शादी नहीं की थी। उनके परिवार में पिता भरत हरि व बड़े भाई रवि कुमार आजाद उनके साथ ही मुंबई के मीरा रोड अपार्टमेंट में रहते थे। उनके परिवार में बड़े भाई की पत्नी व उनके दो बच्चे साथ में रहते हैं। अभी 15 दिन पूर्व ही उनके बड़े भाई शहर में आए थे। शुरूआती दौर में काफी संघर्ष के बाद उन्हें कुछ फिल्मों में छोटी भूमिका मिली। लेकिन वास्तविक पहचान सब टीवी पर आने वाले तारक मेहता का उल्टा चश्मा से ही उल्हें मिली। जिसमें कवि कुमार आजाद डॉ. हाथी के किरदार में थे। वे हमेशा खाना खाने के दीवाने रहते थे। शो में वे ओवरवेट डॉक्टर थे। उन्हें हर कोई बहुत प्यार करता था। कवि कुमार का निधन हार्ट अटैक की वजह से हुआ है। जिस समय उन्हें दिल का दौरा पड़ा वे अपने घर पर ही थे।जानकारी के मुताबिक उनकी तबियत पिछले तीन दिनों से ठीक नहीं थी। पिछली रात उन्हें कोमा में शिफ्ट किया गया था। कवि कुमार आजाद का निधन मुंबई के वोकहार्ड हॉस्पिटल में हुआ। कवि कुमार, काफ़ी मिलनसार व हंसमुख किस्म के इंसान थे। उन्होंने आमिर खान की फिल्म मेला, राहगीर, कीमत, डूडस व फंटूश सहित कई फिल्मों में काम किया था।
विदित हो कि टीवी के कॉमेडी शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा में डॉ. हंसराज हाथी का किरदार निभाने वाले अभिनेता
कवि कुमार आजाद बिहार के सासाराम के गौरक्षणी मुहल्ले के निवासी थे। प्राप्त जानकारी के अनुसार
49 वर्षीय कवि कुमार को दिल का दौरा आया, जिसके बाद वे नहीं रहे। कॉमेडी सीरियल तारक मेहता का उल्टा चश्मा मे डॉ. हंसराज हाथी गोकुलधाम सोसाइटी के ऐसे सदस्य थे। जिनसे हर कोई प्यार करता था। वे दर्शकों के साथ ही पूरी सोसाइटी के चहेते थे।मूल रूप से सासाराम के गौरक्षणी निवासी कवि कुमार आजाद का बचपन बेहद मुफलिसी में गुजरा था। जहां आर्थिक तंगी से जूझते हुए वे 1996 में मुंबई का रूख किए। कवि कुमार आजाद ने शादी नहीं की थी। उनके परिवार में पिता भरत हरि व बड़े भाई रवि कुमार आजाद उनके साथ ही मुंबई के मीरा रोड अपार्टमेंट में रहते थे। उनके परिवार में बड़े भाई की पत्नी व उनके दो बच्चे साथ में रहते हैं। अभी 15 दिन पूर्व ही उनके बड़े भाई शहर में आए थे। शुरूआती दौर में काफी संघर्ष के बाद उन्हें कुछ फिल्मों में छोटी भूमिका मिली। लेकिन वास्तविक पहचान सब टीवी पर आने वाले तारक मेहता का उल्टा चश्मा से ही उल्हें मिली। जिसमें कवि कुमार आजाद डॉ. हाथी के किरदार में थे। वे हमेशा खाना खाने के दीवाने रहते थे। शो में वे ओवरवेट डॉक्टर थे। उन्हें हर कोई बहुत प्यार करता था। कवि कुमार का निधन हार्ट अटैक की वजह से हुआ है। जिस समय उन्हें दिल का दौरा पड़ा वे अपने घर पर ही थे।जानकारी के मुताबिक उनकी तबियत पिछले तीन दिनों से ठीक नहीं थी। पिछली रात उन्हें कोमा में शिफ्ट किया गया था। कवि कुमार आजाद का निधन मुंबई के वोकहार्ड हॉस्पिटल में हुआ। कवि कुमार, काफ़ी मिलनसार व हंसमुख किस्म के इंसान थे। उन्होंने आमिर खान की फिल्म मेला, राहगीर, कीमत, डूडस व फंटूश सहित कई फिल्मों में काम किया था।
No comments:
Post a Comment
If you have any type of news you can contact us.