(संवाददाता) चौधरी राकेश कुमार निर्मल की खास रिपोर्ट
शिवगढ़ थाना के गांव गोबरे का पुरवा मजरे कुम्भी में दबंगों का द्वारा जबरन जल निकास की नाली बन्द कर दी गई। जिसके चलते दर्जनो कच्चे मकानों व झोपड़ियों में पानी भर गया। पीड़ितों की शिकायत पर रविवार को मौके पर पहुंची पुलिस ने जल निकास की नाली खुदवाने का प्रयास किया किंतु दबंगों की दबंगई के आगे पुलिस हार गई। जिसके चलते रास्ते से लेकर घर तक पानी भरा रहा। शिवगढ़ थाने से पहुंची पुलिस फोर्स द्वारा नाली खुदवाकर जल निकास कराया गया। ज्ञात हो कि शिवगढ के दलित बस्ती गोबरे का पुरवा मजरे कुम्भी में बरसात का पानी ने लोगों के घरों में दस्तक दे दी है। गांव के ही दबंगों ने जल निकास की नाली बन्द कर दी है। यहीं नही ग्रामीण विनोद कुमार, सहजराम राकेश कुमार, संतोष कुमार, मालती, श्रीकान्ती, सूरज, प्रमोद कुमार, पीताम्बर, सुमन सहित दर्जनो ग्रामीणों ने द्वारा लिखित शिकायत करने पर रविवार को पहुंची पुलिस भी जलनिकास की नाली नहीं खुदवा पाई। शिकायतकर्ताओं ने बताया कि गांव के शत्रोहन, राममिलन, जाजू पुत्रगण हरिद्वार व आशाराम पुत्र बेंचू एवं रंजन पुत्र शत्रोहन सहित दबंगों द्वारा जबरन नाली बन्द कर दी थी। जिसके चलते दर्जनों घर जलमग्न थे। यहीं नही ग्रामप्रधान दिग्विजय सिंह द्वारा भी इसकी लिखित शिकायत उपजिलाधिकारी से लेकर जिलाधिकारी तक की गयी। किन्तु विडम्बना है कि अभी तक कोई दंबंगो के खिलाफ कोई कार्रवाई नही हुई जिसके चलते उनके हौसले बुलंद हैं। ग्रामीणों की पुनः शिकायत पर सोमवार को पहुंची पुलिस फोर्स ने जल निकास की नाली खुदवाई
शिवगढ़ थाना के गांव गोबरे का पुरवा मजरे कुम्भी में दबंगों का द्वारा जबरन जल निकास की नाली बन्द कर दी गई। जिसके चलते दर्जनो कच्चे मकानों व झोपड़ियों में पानी भर गया। पीड़ितों की शिकायत पर रविवार को मौके पर पहुंची पुलिस ने जल निकास की नाली खुदवाने का प्रयास किया किंतु दबंगों की दबंगई के आगे पुलिस हार गई। जिसके चलते रास्ते से लेकर घर तक पानी भरा रहा। शिवगढ़ थाने से पहुंची पुलिस फोर्स द्वारा नाली खुदवाकर जल निकास कराया गया। ज्ञात हो कि शिवगढ के दलित बस्ती गोबरे का पुरवा मजरे कुम्भी में बरसात का पानी ने लोगों के घरों में दस्तक दे दी है। गांव के ही दबंगों ने जल निकास की नाली बन्द कर दी है। यहीं नही ग्रामीण विनोद कुमार, सहजराम राकेश कुमार, संतोष कुमार, मालती, श्रीकान्ती, सूरज, प्रमोद कुमार, पीताम्बर, सुमन सहित दर्जनो ग्रामीणों ने द्वारा लिखित शिकायत करने पर रविवार को पहुंची पुलिस भी जलनिकास की नाली नहीं खुदवा पाई। शिकायतकर्ताओं ने बताया कि गांव के शत्रोहन, राममिलन, जाजू पुत्रगण हरिद्वार व आशाराम पुत्र बेंचू एवं रंजन पुत्र शत्रोहन सहित दबंगों द्वारा जबरन नाली बन्द कर दी थी। जिसके चलते दर्जनों घर जलमग्न थे। यहीं नही ग्रामप्रधान दिग्विजय सिंह द्वारा भी इसकी लिखित शिकायत उपजिलाधिकारी से लेकर जिलाधिकारी तक की गयी। किन्तु विडम्बना है कि अभी तक कोई दंबंगो के खिलाफ कोई कार्रवाई नही हुई जिसके चलते उनके हौसले बुलंद हैं। ग्रामीणों की पुनः शिकायत पर सोमवार को पहुंची पुलिस फोर्स ने जल निकास की नाली खुदवाई
No comments:
Post a Comment
If you have any type of news you can contact us.