हरदोई - सुरसा थाना क्षेत्र के अंतर्गत सथरी गांव के निवासी कुरेंद्र पाल यादव की पत्नी राजेश्वरी उम्र 32 साल जिसकी शादी 13 वर्ष पहले हुई थी । रोज की तरह राजेश्वरी आज भी सुबह 7 बजे के आस पास नहाकर आंगन में बंधे कमरे की सिलेप में निकली सरिया से बंधे लोहे के तार पर गीले कपडे ड़ालने लगी , उसी सरिया में बिजली के पोल से आयी केबिल भी बंधी थी जिससे लोहे के तार में करंट आने लगी । जिससे राजेश्वरी को करंट लगा और चिपक गयी और चीखने लगी पास में खेल रहा लगभग पाँच साल का उसी का बेटा आवाज़ सुनकर माँ को बचाने के लिए पास जा पहुंचा और अपनी माँ के चिपक गया उसकी भी करंट की वजह से मौत हो गयी बच्चा शनी जो कि गांव के ही प्राइमरी विद्यालय में पहली कक्षा में पढ़ता था मां और बेटे की मौके पर मौत हो गई दो बच्चे जिनमें काजल उम्र 10 वर्ष सुरसा दयानंद इंटर कॉलेज में कक्षा 6 में पढ़ती है और नीरज उम्र 7 वर्ष गांव में ही प्राइमरी स्कूल में कक्षा दो में पढ़ता है।मौत की सूचना जैसे ही गाँव वालों को लगी सारे गाँव मे कोहराम मच गया कुरेन्द्र पाल भी घर पर भैंस लगा रहा था वह भी पत्नी और बच्चे को बचाने के लिए दौड़ा और तब तार टूट गया दोनो तार से छूटकर नीचे गिर पड़े मौके पर पहुँची सुरसा पुलिस ने दोनों शव अपने कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया
रिपोर्ट राजपाल सिंह ब्यूरो चीफ हरदोई
No comments:
Post a Comment
If you have any type of news you can contact us.