उन्नाव - जिलाधिकारी देवेन्द्र कुमार पाण्डेय की अध्यक्षता में जनपद में संचालित समस्त कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालयों की समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट स्थित पन्नालाल सभागार में सम्पन्न हुई। aaj ki satta - NATION WATCH - बदलते भारत की आवाज़ (MAGZINE)

Latest

Advertise With Us:

Advertise With Us:
NationWatch.in

Search This Blog

Breaking News

धर्म के नाम पर आरक्षण संविधान संवत नहीं- केंंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह*CISF के हवाले होगी जेवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट की सुरक्षा, रिपोर्ट तैयार*अमित शाह एडिटेड वीडियो मामले में जांच के लिए 6 राज्यों में रवाना हुईं दिल्ली पुलिस की टीमें*उत्तराखंड: बारिश से बुझी कुमाऊं इलाके के जंगलों में लगी आग*बिहार: भागलपुर में एनएच-80 पर सड़क हादसा, 6 लोगों की मौत*गुरुग्राम STF और दिल्ली पुलिस का ज्वाइंट ऑपरेशन, लॉरेंस गैंग के 2 शूटर गिरफ्तार*पश्चिम बंगाल: बशीरहाट से BJP प्रत्याशी और संदेशखाली की पीड़िता को मिली X कैटेगरी की सुरक्षा*5 मई को अयोध्या में रोड शो करेंगे पीएम नरेंद्र मोदी || [Nation Watch - Magazine - Title Code - UPHIND-48906]

Nation Watch


Saturday, July 28, 2018

उन्नाव - जिलाधिकारी देवेन्द्र कुमार पाण्डेय की अध्यक्षता में जनपद में संचालित समस्त कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालयों की समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट स्थित पन्नालाल सभागार में सम्पन्न हुई। aaj ki satta

रिपोर्ट , प्रमोद सिंह



बैठक में जिलाधिकारी ने सभी विद्यालयों की अलग-अलग समीक्षा की,जिसमें विद्यालयों की वार्डेन द्वारा अपने-अपने विद्यालयों की समस्याओं के बारे में जिलाधिकारी को अवगत कराया गया, जिन विद्यालयों में सोलर लाइट, फस्र्टएड किट, फ्रिज, पंखे, तखत, आदि जरूरतमन्द चीजें उपलब्ध नहीं हैं या खराब हो चुकें हैं, जिलाधिकारी ने उन्हें तत्काल ठीक और उपलब्ध कराने के निर्देश जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को दिये।

समस्त कमियों के सम्बन्ध में जिलाधिकारी  ने निर्देशित किया कि जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अविलम्ब शिक्षकों के रिक्त पदों का आकलन कर चयन कार्यवाही पूर्ण करायें।
खण्ड शिक्षा अधिकारी अपने विकास खण्ड के अन्तर्गत संचालित कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालयों का साप्ताहिक/पाक्षिक निरीक्षण करें और अपने स्तर व खण्ड विकास अधिकारी से मिलकर समस्याओं का समाधान सुनिश्चित करायें एवं शेष समस्याओं के निदान हेतु जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को संज्ञानित करायें।
सभी वार्डेन शैक्षिक गुणवत्ता में सुधार लायें और बलिकाओं के सार्वभौमिक विकास तथा स्वास्थ्य एवं स्वच्छता पर अपना पूर्ण ध्यान दें।
मुख्य विकास अधिकारी श्री प्रेम रंजन सिंह ने आश्वासन दिया कि सफाई कर्मी की समस्या का अतिशीघ्र समाधान करा दिया जायेगा।
 उन्होंने सभी खण्ड शिक्षा अधिकारियों को निर्देशित किया कि वह जिला विकास अधिकारी व खण्ड विकास अधिकारी से सम्पर्क कर खुले में शौच क्रिया पर पूर्ण प्रतिबन्ध लगाते हुये जनपद को ओ0डी0एफ0 कराये जाने में अपना पूर्ण सहयोग प्रदान करें।
उन्होंने विद्याालय स्तर पर प्राथमिक चिकित्सा व्यवस्था हेतु ’’फस्र्ट एड बाॅक्स यथा-थर्मामीटर, दस्ताने, सेवलाॅन/डिटाॅल, साबुन, टेबलेट बर्नाल, ओ0आर0एस0, बैण्डेज, रूई-पट्टी, गर्म पानी की बोतल तथा अन्य समस्त सामग्रियां सुरक्षित रखे जाने के निर्देश देने के साथ-साथ जिलाधिकारी  ने समस्त अधिकारियों, वार्डेन एवं लेखाकारों को निर्देशित किया कि वह संवेदनशील होकर शासन एवं विभाग की मंशानुरूप कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालयों का संचालन सुनिश्चित कराने के भी निर्देश दिये।
   
बैठक में अपर जिलाधिकारी श्री बी0एन0 यादव, जिला बेसिक शिक्षाधिकारी बी0के0 शर्मा सहित समस्त खण्ड शिक्षाधिकारी व कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालयों वार्डेन उपस्थित थी।

No comments:

Post a Comment

If you have any type of news you can contact us.

AD

Prime Minister Narendra Modi at the National Creators' Awards, New Delhi

NATION WATCH -->