पाटन- थानाधिकारी ने गाँवों में जाकर जनसंपर्क किया विद्यालय के अंदर विधार्थियों को यातायात नियमों की जानकारी दी- aaj ki satta - NATION WATCH (MAGZINE) (UPHIN-48906)

Latest

Breaking News

[Nation Watch - Magzine - Title Code - UPHIND-48906]

Nation Watch


Tuesday, July 31, 2018

पाटन- थानाधिकारी ने गाँवों में जाकर जनसंपर्क किया विद्यालय के अंदर विधार्थियों को यातायात नियमों की जानकारी दी- aaj ki satta

सीकर राजस्थान


पाटन थाना अधिकारी सवाई सिंह तंवर द्वारा गांव गांव जाकर लोगों को पुलिस प्रशासन के बारे में जागरुक करने का अभियान चलाया हुआ है l पुलिसकर्मी व अधिकारी द्वारा
 आज मंगलवार ग्राम श्यामपुरा की सरकारी   विद्यालय में बच्चों को  पुलिस एवं कानून व्यवस्था के बारे में  बताया  तथा यातायात के नियमों की जानकारी दी गई।
 तत्पश्चात थानाधिकारी , प्रधानाचार्य व गांव के सरपंच  ने एक पौधा लगाकर पौधारोपण की शुरुआत की l
उसके बाद सरकारी स्कूल  दूसरे गांव बिहार में  थाना अधिकारी द्वारा विद्यालय के बच्चों व ग्रामवासियों को सड़क सुरक्षा व हेलमेट के प्रयोग तथा अन्य कानूनी कायदों के बारे में  जानकारी दी एवं यातायात के नियमों के पालन करने की शपथ दिलवाई व एक पेड़ लगाकर वृक्षारोपण का संदेश दिया  तथा थाना अधिकारी द्वारा विद्यालय बच्चों कोे लड्डू का प्रसाद वितरण किया गया एवं  थाना अधिकारी द्वारा पक्षियों के लिए एक क्विंटल ज्वार भेंट की गई l
 इस मौके पर थाने से स्टाफ  तथा बिहार पंचायत के सरपंच अमरनाथ गोयल हनुमान प्रसाद मीणा व अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहेl

बबलू सिंह यादव आज की सत्ता ब्यूरो चीफ सीकर राजस्थान

No comments:

Post a Comment

If you have any type of news you can contact us.

NATION WATCH -->