प्रदेश के अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (यूपीएसएसएससी) ने नौकरी का इंतजार कर रहे कृषि स्नातकों के लिए बड़ा मौका उपलब्ध कराया है। आयोग ने शनिवार को कृषि विभाग में अधीनस्थ कृषि सेवा (वर्ग-3) प्राविधिक सहायक ग्रुप-सी के रिक्त 2059 पदों के लिए आवेदन आमंत्रित कर लिए हैं। अभ्यर्थी 23 अगस्त तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
ये पद 2400 रुपये ग्रेड पे के हैं और 1 जुलाई 2018 को 21 से 40 वर्ष की उम्र पूरी करने वाले अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं। शुल्क का भुगतान क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, इंटरनेट बैंकिंग या एसबीआई के ई-चालान से किया जा सकेगा।
कुल 2059 पदों में क्षैतिज आरक्षण के अंतर्गत महिलाओं के लिए 411, भूतपूर्व सैनिकों के लिए 102, स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के आश्रितों के लिए 41 व नि:शक्तों की तय श्रेणी वाले अभ्यर्थियों के लिए 61 पद आरक्षित हैं।...
ये पद 2400 रुपये ग्रेड पे के हैं और 1 जुलाई 2018 को 21 से 40 वर्ष की उम्र पूरी करने वाले अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं। शुल्क का भुगतान क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, इंटरनेट बैंकिंग या एसबीआई के ई-चालान से किया जा सकेगा।
कुल 2059 पदों में क्षैतिज आरक्षण के अंतर्गत महिलाओं के लिए 411, भूतपूर्व सैनिकों के लिए 102, स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के आश्रितों के लिए 41 व नि:शक्तों की तय श्रेणी वाले अभ्यर्थियों के लिए 61 पद आरक्षित हैं।...
No comments:
Post a Comment
If you have any type of news you can contact us.